scorecardresearch
 

Film Wrap: मिस तुर्की को ट्वीट पर मिली सजा, सलमान ने वरुण को पहनाईं पुरानी जीन्‍स

इस साल मिस तुर्की का ताज अपने नाम करने वालीं इतिर एसेन से एक ट्वीट के कारण ये ताज छिन गया है. उन्‍होंने एक अजीब तुलना कर दी.जानें क्‍या है पूरा मामला?

Advertisement
X
मिस तुर्की इतिर एसेन और सलमान खान
मिस तुर्की इतिर एसेन और सलमान खान

इस साल मिस तुर्की का ताज अपने नाम करने वाली ब्यूटी क्वीन इतिर एसेन से एक ट्वीट ने ये ताज छीन लिया गया है. बीबीसी ने शुक्रवार को बताया कि 18 साल की इतिर एसेन ने पिछले साल हुए तख्ता पलट के प्रयास के संदर्भ में अपने मासिक धर्म के खून की तुलना 'शहीदों' के खून से कर दी थी. प्रतियोगिता के आयोजकों ने कहा कि उनका इस तरह का ट्वीट 'अस्वीकार्य' है और उनकी जीत के कुछ घंटों के बाद ही उनका ताज छीनने के फैसले पर पुष्टि कर दी.

एसेन ने इंस्टाग्राम के जरिए कहा कि वह राजनीतिक नहीं हैं और न राजनीति कर रही थीं. ये ट्वीट 15 जुलाई को तख्तापलट के प्रयास की पहली एनि‍वर्सरी के आसपास किया गया था. लगभग 250 लोग तख्पालट की कोशिश करने वाले सैनिकों से लड़ते हुए मारे गए थे. पिछले साल तुर्की में हुए विद्रोह के बाद तकरीबन 150,000 सरकारी कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया गया था. इतिर ने लिखा था, '15 जुलाई का शहीद दिवस मनाने के लिए आज सुबह मुझे मासिक धर्म आ गया. मैं प्रतीकात्मक रूप से हमारे शहीदों का रक्त बहाकर यह दिन मना रही हूं.'

Advertisement
सलमान ने वरुण धवन को पहनाईं अपनी 20 साल पुरानी जीन्‍स

सलमान जुड़वा-2 में कैमियो रोल में भी नजर आने वाले हैं. सलमान वरुण के काफी करीबी माने जाते हैं. यही कारण है कि उन्‍होंने वरुण के लिए एक सरप्राइज गिफ्ट भी दिया. ये गिफ्ट बेहद खास है. दरअसल, सलमान ने अपनी फिल्‍म जुड़वां के दौरान पहनी जीन्‍स को संभालकर रखा था. अब उन्‍होंने इसे जुड़वां-2 यानी वरुण धवन को गिफ्ट करने का फैसला लिया. वरुण ने पिछले दिनों इस बारे में बताया था कि फिल्‍म की शूटिंग के दौरान सलमान ने उन्‍हें ये सरप्राइज गिफ्ट दिया था. सलमान से मिले इस गिफ्ट से वरुण बेहद खुश हैं. वरुण सलमान के इन बैगी जीन्स को कीमती मान रहे हैं. यह जीन्स सलमान ने 20 सालों तक सुरक्ष‍ित रखीं. जैसे ही उन्हें इस बात का पता चला कि वरुण राजा के रोल के लिए साइन हुए हैं उन्‍होंने तुरंत अपनी जीन्‍स उन्‍हें एक नोट के साथ भेजने का फैसला लिया. वरुण ने बताया कि सलमान खान ने बाद में उन्हें फोन कर कहा कि यह जीन्‍स उनके टपोरी लुक को सूट करेंगी.

अंबानी की डिनर पार्टी में करीना और जाह्नवी पर टिकीं निगाहें

अपनी आलीशान पार्टियों के लिए मशहूर अंबानी परिवार की गेस्ट लिस्ट में बॉलीवुड स्टार्स हमेशा शामिल होते हैं. गणपति महोत्सव में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला था. शनिवार रात मुकेश अंबानी ने अपने घर पेज-3 पार्टी का आयोजन किया. जिसमें बॉलीवुड स्टार्स ने अपने स्टाइल और ग्लैमर को जमकर फ्लॉन्ट किया. इस पार्टी में रितिक रोशन, करन जौहर, करीना और जाह्नवी कपूर समेत कई सितारों ने शिरकत की.

Advertisement

इस पार्टी की रौनक करीना कपूर खान रहीं. जो कि नाशिश सोनी की ब्लैक ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रही थीं. स्लीक हेयर, स्मॉकी आइज उनके लुक को कॉम्पलीमेंट कर रहे थे. प्रेगनेंसी के दौरान वजनदार हुई करीना अब पूरी तरह से परफेक्ट शेप में आ गई हैं. तभी तो स्लिम फिट ड्रेस में कहर बरपा रही हैं. वहीं करिश्मा कपूर ब्लैक एंड व्हाइट ड्रेस में नजर आईं. वन सोल्डर ड्रेस में दोनों बहनें काफी क्लासी लग रही थीं.

Box office: न्यूटन ने पलटा कलेक्शन गेम, पीछे र‍ह गई संजय दत्त की 'भूमि'

बॉक्स ऑफिस पर पिछले हफ्ते रिलीज हुई भूमि और हसीना को ओपनिंग डे पर ठीक-ठाक शुरुआत मिली, लेकिन इन फिल्मों के मु‍काबले राजकुमार राव की फिल्म न्यूटन को बेहद कम दर्शक मिले. दूसरे ही दिन बॉक्स ऑफिस पर इन फिल्मों की कलेक्शन रिपोर्ट पहले दिन से बिलकुल उलट रही.

क्रिटिक्स के बेहतरीन रिस्पॉन्स और माउथ ऑफ वर्ड्स की बदौलत न्यूटन के लिए दूसरे दिन थि‍एटर्स में अच्छा फुटफॉल देखने को मिला. फिल्म ने शनि‍वार को बेह‍तरीन कमाई कर संजय दत्त की फिल्म भूमि के शनिवार कलेक्शन को पछाड़ दिया. भूमि ने शनिवार को बॉक्स ऑफिस पर 2.47 करोड़ रु की कमाई की ज‍बकि न्यूटन ने शनिवार को 2.52 करोड़ रुपये कमाए.

Advertisement

बॉलीवुड एक्ट्रेस को निर्माता ने कहा-फिल्म में दो काली हीरोनें नहीं चलेंगी

काजोल से लेकर दीपिका पादुकोण तक ऐसी कई डस्की एक्ट्रेस हैं जिनका नाम आज बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस में लिया जाता है. लेकिन ये जानकार वाकई हैरानी होगी कि आज के दौर में भी एक जानी मानी एक्ट्रेस को रंग भेद का शि‍कार होना पड़ा है. कई बॉलीवुड फिल्मों और दीपा मेहता की ब्रिटिश फिल्म Midnight's Children में नजर आ चुकी शानदार एक्ट्रेस शहाना गोस्वामी ने हाल ही में रंग भेद को लेकर उनके साथ हुए एक वाकये को शेयर किया है.बीबीसी से हुई बातचीत में शहाना ने बताया कि उनके सांवले रंग को लेकर उन्हें भी भेदभाव का शि‍कार होना पड़ा है. रॉक ऑन, रा. वन, मिडनाइट चिल्ड्रन, फि‍राक और हीरोइन जैसी फि‍ल्मों में नजर आ चुकी इस एक्ट्रेस का कहना है कि ए‍क फिल्म में उन्हें सिर्फ इसलिए नहीं साइन किया गया क्योंकि उनका रंग सांवला था. शहाना ने कहा कि उनके एक डायरेक्टर दोस्त फिल्म बना रहे थे. फिल्म के लिए दो एक्ट्रेस को साइन किया जाना था. ए‍क एक्ट्रेस का चयन पहले ही हो चुका था. उनके डायरेक्टर दोस्त उन्हें फिल्म में साइन करना चाहते थे लेकिन फिल्म के निर्माता ने मना कर दिया. उनका कहना था कि फिल्म के लिए पहले ही एक सांवली एक्ट्रेस को साइन कर लिया गया है इसलिए फिल्म में दो काली हीरोइनें नहीं चलेंगी.

Advertisement
Advertisement