scorecardresearch
 

बॉलीवुड एक्ट्रेस को निर्माता ने कहा-फिल्म में दो काली हीराेइनें नहीं चलेंगी

बॉलीवुड में एक और एक्ट्रेस हुई रेसिस्म का शिकार, जानें कौन है ये एक्ट्रेस और क्या है ये मामला..

Advertisement
X
 शहाना गोस्वामी
शहाना गोस्वामी

काजोल से लेकर दीपिका पादुकोण तक ऐसी कई डस्की एक्ट्रेस हैं जिनका नाम आज बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस में लिया जाता है. लेकिन ये जानकार वाकई हैरानी होगी कि आज के दौर में भी एक जानी मानी एक्ट्रेस को रंग भेद का शि‍कार होना पड़ा है. कई बॉलीवुड फिल्मों और दीपा मेहता की ब्रिटिश फिल्म Midnight's Children में नजर आ चुकी शानदार एक्ट्रेस शहाना गोस्वामी ने हाल ही में रंग भेद को लेकर उनके साथ हुए एक वाकये को शेयर किया है.

US में रंगभेद का शिकार हुई थीं प्रियंका चोपड़ा, आज कमाती हैं इतना

बीबीसी से हुई बातचीत में शहाना ने बताया कि उनके सांवले रंग को लेकर उन्हें भी भेदभाव का शि‍कार होना पड़ा है. रॉक ऑन, रा. वन, मिडनाइट चिल्ड्रन, फि‍राक और हीरोइन जैसी फि‍ल्मों में नजर आ चुकी इस एक्ट्रेस का कहना है कि ए‍क फिल्म में उन्हें सिर्फ इसलिए नहीं साइन किया गया क्योंकि उनका रंग सांवला था. शहाना ने कहा कि उनके एक डायरेक्टर दोस्त फिल्म बना रहे थे. फिल्म के लिए दो एक्ट्रेस को साइन किया जाना था. ए‍क एक्ट्रेस का चयन पहले ही हो चुका था. उनके डायरेक्टर दोस्त उन्हें फिल्म में साइन करना चाहते थे लेकिन फिल्म के निर्माता ने मना कर दिया. उनका कहना था कि फिल्म के लिए पहले ही एक सांवली एक्ट्रेस को साइन कर लिया गया है इसलिए फिल्म में दो काली हीरोइनें नहीं चलेंगी.

Advertisement

शहाना का इस वाकये के बाद यही कहना था कि इंडस्ट्री में चाहे आज कई सांवली एक्ट्रेस कामयाबी के मुकाम पर पहुंच चुकी हैं लेकिन फिर भी रंग भेद को लेकर भेदभाव आज भी मौजूद है. उन्होंने यह भी कहा कि चाहे आज बड़ी एक्ट्रे‍स को इसका सामना नहीं करना पड़ता हो लेकिन नई एक्ट्रेस आज भी इस भेदभाव का शि‍कार होती हैं.

मिलिंद सोमन के साथ रहा है अफेयर

बता दें कि‍ बॉलीवुड के जाने माने एक्टर मिलिंद सोमन के साथ शहाना गोस्वामी अफेयर में रह चुकी हैं. फ्रैंच एक्‍ट्रेस माइलिन के साथ मिलिंद की शादी टूटने के बाद शहाना गोस्‍वामी के साथ उनके रिलेशनशिपकी खबरें सामने आईं थी लेकिन कहा जाता है कि ये अफेयर चार साल तक ही चल पाया था.

आने वाली फिल्म

शहाना एक्टिंग को ही अपना पहला प्यार मानती हैं, वह बचपन से ही एक्टिंग में करियर बनाना चाहती थीं. और उनका ये सपना बॉलीवुड फिल्मों से आगे का रहा है. यही वजह है कि शहाना कई क्लासिक फिल्मों में शानदार किरदारों को अदा कर चुकी हैं. दिल्ली में जन्म‍ी शहाना स्कूलिंग से ही स्पोर्ट्स में एक्टिव रही हैं और उनकी अगली फिल्म महि‍ला खि‍लाड़ि‍यों पर ही बेस्ड है. फिल्म का नाम है 'तू मेरा संडे'. ये फिल्म 6 सितंबर को रिलीज होने जा रही है.

Advertisement
Advertisement