फिल्म रैप के जरिए जानिए शनिवार को टीवी और एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या क्या खास रहा. जानें फिल्म इंडस्ट्री में क्या रहीं दिनभर की बड़ी खबरें.
आमिर खान के भांजे इमरान खान की क्या हो गई हालत? पहचानना हो रहा मुश्किल
आमिर खान के एक्टर भांजे इमरान खान ने जाने तू या जाने ना फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. उन्होंने इस फिल्म से चॉकलेटी बॉय की इमेज बना ली थी लेकिन हाल ही में उनकी ऐसी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं जिसमें उन्हें पहचानना भी मुश्किल हो रहा है. इमरान खान को मुंबई में जिम के बाहर स्पॉट किया गया. इस दौरान वे काफी दुबले और कमजोर नजर आ रहे हैं. इस दौरान वह व्हाइट टी शर्ट और लॉन्ग शॉर्ट्स पहने हुए थे. इसके अलावा वे ब्लू कलर की कैप पहने नजर आए.
35 साल तक अमिताभ के सेक्रेटरी रहे शीतल जैन का निधन, बॉलीवुड ने जताया शोक
बॉलीवुड स्टार्स के स्टारडम की चकाचौंध के पीछे कई सारे लोगों का अहम योगदान होता है. 35 सालों तक अमिताभ बच्चन के सेक्रेटरी रहे शीतल जैन का निधन हो गया है. वे 77 साल के थे. बता दें कि वे फिल्म प्रोड्यूसर भी थे. मुंबई के वेस्ट विले पार्ले के पवन हंस श्रीमेटोरियम में उनका अंतिम संस्कार होगा. शीतल जैन अपना फिल्मी करियर शुरू करने के वक्त से ही, बिग बी के साथ थे. शनिवार सुबह उनका निधन हुआ. फिल्म इंडस्ट्री में वे एक जाना पहचाना नाम थे. उनके निधन पर फिल्म सेलेब्रिटीज ने भी शोक व्यक्त किया है.
8 महीने की प्रेग्नेंट हैं समीरा रेड्डी, बेहद खूबसूरत हैं बेबीमून की फोटोज
एक्ट्रेस समीरा रेड्डी जल्द ही दोबारा मां बनने जा रही हैं. समीरा का थर्ड ट्रिमेस्टर चल रहा है, जुलाई में वो बच्चे को जन्म देंगी. समीरा इन दिनों गोवा में अपना बेबीमून एन्जॉय कर रही हैं. समीरा ने अपनी बेबीमून की तस्वीरें सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की हैं. फोटोज में समीरा बेहद खूबसूरत नजर आईं. प्रेग्नेंसी ग्लो उनके चेहरे पर साफ दिख रहा है. फोटोज में वो समुंद्र किनारे बेबी बंप फ्लॉन्ट करती दिखीं. बता दें कि समीरा रेड्डी दूसरी बार प्रेग्नेंट हैं. इससे पहले उनको एक बेटी है.
शूटिंग पर नहीं होता तो खेती करता हूं, डैनी भेजता है संतरे: जैकी श्रॉफ
डिजिटल बूम के दौर में जैकी श्रॉफ अपने आपको प्रासंगिक बनाने में कामयाब रहे हैं. वे वेबसीरीज़ तो कर ही रहे हैं साथ ही फिल्मों में भी काम कर रहे हैं जिनमें कई बड़े प्रोजेक्ट्स भी शामिल हैं. उनकी फिल्म भारत अपनी रिलीज के पहले दिन 40 करोड़ से अधिक की कमाई करने में कामयाब रही. जैकी अब प्रभास की फिल्म साहो में नज़र आने वाले हैं.
हैदराबाद पहुंचे प्रभास के जापानी फैन्स, उनके घर के सामने यूं दिया पोज़
बाहुबली और बाहुबली 2 फिल्म की जबरदस्त सफलता के बाद प्रभास की फैन फॉलोइंग और ज्यादा तगड़ी हो गई है. उनके ये फैन देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी हैं. देश के बाद प्रभास के सबसे ज्यादा फैन्स जापान में हैं. इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उनके जापानी फैन्स उनसे मिलने के लिए उनके घर तक पहुंच गए. इसमें ज्यादातर फैन्स गर्ल्स है.