बॉलीवुड एक्ट्रेस समीरा रेड्डी इन दिनों प्रेग्नेंट हैं और अपना दूसरा बेबी एक्सपेक्ट कर रही हैं. वे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और कई सारी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. समीरा ने साल 2015 में एक बेटे को जन्म दिया था इस दौरान रीरिक रूप से उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था. समीरा ने सोशल मीडिया पर देन एंड नाऊ की एक तस्वीर शेयर की है और भावनात्मक पोस्ट भी लिखा है.
समीरा ने जून 2015 की तस्वीर शेयर की है और उसे अप्रैल 2019 की एक तस्वीर से शेयर किया है. समीरा ने कैप्शन में लिखा है- मैं मई 2015 में 102 किलोग्राम की हो गई थी. हंस का जन्म हुआ था. उस दौर में मैं मानसिक रूप से काफी अस्वस्थ हो गई थी. मुझे ये कहने में कोई परहेज नहीं है कि मेरा कॉन्फिडेंस काफी कम हो गया था. मैं जमाने की नजरों से दूर हो गई थी. मेरी अंदर इतनी छमता नहीं थी कि मैं इतने समय तक फिट और फाइन रहने के बाद जमानें की नजरों में जज की जाऊं.
View this post on Instagram
Advertisement
ये एक तरह की जंग होती है. एक कठिन जंग. मुझे पहले के शेप में आने में करीब 2 साल का वक्त लगा. काश मेरे अंदर उस समय हिम्मत होती. अब ये संभव हुआ. मेरे साथ ये काफी नेचुरली हो गया. मैंने काफी लगन से वर्कआउट और योगा किया. मेरे लिए ये पोस्ट करना जरूरी. मैं चाहती हूं कि महिलाएं ये जानें कि रियलटी में ये कैसे होता है. मूड स्विंग्स, हारमोनल चेंज, और अपने शरीर के वास्तविक शेप को खोना, ये सब दिमाग को काफी प्रभावित करता है. दूसरे इसमें आपकी कोई मदद नहीं कर सकते. आपको मजबूत होना होगा. आप ही खुद में बदलाव ला सकते हैं. आप चाहें तो पर्वत भी हिला सकते हैं.