विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की पोस्ट वेडिंग नई तस्वीर सामने आई है. इस तस्वीर में विराट अनुष्का का पोस्ट वेडिंग लुक नजर आ रहा है. अनुष्का गुलाबी रंग के सूट के साथ चूड़ा पहने हुए शानदार नजर आ रही हैं. इसके अलावा जेनेलिया डिसूजा ने रितेश देशमुख को गिफ्ट की Tesla की लग्जरी कार. जानें बॉलीवुड में और क्या खास है आज:
शादी के बाद पिंक सूट और चूड़े में ऐसी दिखीं अनुष्का, PHOTOS वायरल

अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने 11 दिसंबर को इटली में डेस्टिनेशन वेडिंग की थी. सीक्रेट वेडिंग के बाद ये कपल इन दिनों हनीमून पर हैं. जबसे इनकी शादी हुई है हर जगह यह कपल चर्चा में छाया हुआ है. दोनों की एक झलक पाने के लिए फैंस बेसब्र हैं. जैसे ही इनकी कोई नई तस्वीर सामने आती है, तेजी से वायरल होने लगती है. अब इस स्टार कपल की शादी के बाद की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं. जिसमें ये अपने किसी रिश्तेदार के साथ दिखाई दे रहे हैं.
इन 5 फिल्मों की नहीं थी कोई चर्चा फिर रचा इतिहास
इस साल बॉलीवुड में ऐसी कई फिल्में रिलीज हुईं जिनकी बेहद कम चर्चा रही लेकिन ये फिल्म बॉक्सऑफिस पर इतिहास रचने में कामयाब रही. न्यूटनइस साल रिलीज हुई राजकुमार राव की फिल्म न्यूटन को प्रमोशन तो कुछ खास मिली नहीं और दर्शकों को भी लगा कि ये फिल्म औसत या फिर औसत से भी नीच की होगी. लेकिन देश के वोटिंग सिस्टम को लेकर बुनी गई इस फिल्म की शानदार कहानी ने दर्शकों पर गहरा असर छोड़ा. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई. यहां तक कि फिल्म को ऑस्कर के लिए नॉमिनेशन भी मिली. हालांकि अभी ये फिल्म ऑस्कर रेस से बाहर हो गई. महज 9 करोड़ रुपये में बनी इस फिल्म ने करीब 22.18 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की.
जेनेलिया ने पति को दिया ये महंगा गिफ्ट, फराह खान को हुई जलन

17 दिसंबर को बॉलीवुड एक्टर रितेश देशमुख ने अपना 39वां बर्थडे मनाया था. पत्नी जेनेलिया ने ट्विटर पर पति के साथ एक प्यारी सी तस्वीर शेयर करते हुए उन्हें बर्थडे विश किया था. साथ ही जेनेलिया ने रितेश को एक खास तोहफा भी दिया. उन्होंने पति को चमचमाती हुई Tesla Model X लग्जरी कार गिफ्ट की.
पुनीश नहीं हितेन है सबसे हैंडसम, बोली बंदगी
बिग बॉस के घर से हाल ही में निकल हितेन जल्द एंटरटेनमेंट की रात शो में नजर आने वाले हैं. इस शो पर उनके साथ बंदगी कालरा भी नजर आएंगी. बंदगी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस बात की हितेन के साथ अपनी फोटो पोस्ट कर दी. पुनीश के साथ रिलेशन में रहने वाली बंदगी ने हितेन की साथ पोस्ट की गई फोटो पर कैप्शन में लिखा कि वो दुनिया के सबसे हैंडसम इंसान हैं.
Hichki Trailer: हिचकियों के बिना भी क्या जिंदगी? पढ़ा रहीं है रानी ये पाठ
आखिरकार 4 साल के ब्रेक के बाद बेहतरीन अदाकारा रानी मुखर्जी का जबदरदस्त कमबैक हो गया है. रानी मुखर्जी की फिल्मों के फैन्स के लिए आज एक बड़ा सरप्राइज डे साबित होने वाला है. रानी मुखर्जी की अपकमिंग फिल्म हिचकी का का ट्रेलर आउट हुआ है और इस फिल्म के साथ रानी एक बार फिर दर्शकों का दिल जीतने के लिए तैयार है. आइए जानते हैं कैसा है रानी मुखर्जी की फिल्म हिचकी का ट्रेलर:
रिलीज हुआ 'अय्यारी' का ट्रेलर, दमदार रोल में दिख रहे हैं सिद्धार्थ-मनोज
बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा और मनोज बाजपेयी स्टारर फिल्म का ट्रेलर मंगलवार को रिलीज कर दिया गया है. डायरेक्टर नीरज पांडे की इस फिल्म को आने वाले साल की 29 जनवरी को रिलीज किया जाएगा. ट्रेलर को फिल्म के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर शेयर किया गया है. फिल्म में कई बडे़ चेहरे नजर आ रहे हैं लेकिन मनोज बाजपेयी की दमदार एक्टिंग और सिद्धार्थ मल्होत्रा का रोल देखकर ऐसा लग रहा है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने वाली है.
Bigg Boss के बाद हितेन तेजवानी करना चाहते हैं इस तरह का शो
बिग बॉस 11 सीजन के स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट कहे जाने वाले हितने तेजवानी ने घर से बेघर होने के बाद अपने फैन्स के लिए एक खास मैसेज शेयर किया है. हितेन तेजवानी की एलिमिनेशन से ना सिर्फ उनके फैन्स बल्कि सलमान खान भी आहत नजर आए. अब हितेन ने घर से बाहर होने के बाद एक पोस्ट किया है. पोस्ट में उनका ये मैसेज वाकई फैन्स के चेहरे पर मुस्कान लौटा देगा.