अमिताभ बच्चन और धनुष स्टारर फिल्म 'शमिताभ' का पोस्टर रिलीज हो गया है. इस पोस्टर की तस्वीरों को अमिताभ बच्चन ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर कीं.
T 1714 - Ladies and Gentlemen !! The SHAMITABH poster .. pic.twitter.com/ZjXK20iwYg
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) December 22, 2014
इस फिल्म में सुपरस्टार कमल हसन की बेटी अक्षरा हसन भी लीड रोल प्ले कर रही हैं. इस फिल्म का नाम धनुष और अमिताभ के नाम को जोड़कर 'शमिताभ' रखा गया है. खास बात यह है कि सदाबहार एक्ट्रेस रेखा भी इस फिल्म के जरिए लंबे अरसे के बाद इस फिल्म में एक साथ नजर आएंगे.

हालांकि अभी तक यह साफ नहीं है कि दोनों फिल्म में एक
फ्रेम में नजर आएंगे या नहीं. यह फिल्म 6 फरवरी 2017 को रिलीज होेने जा रही है.