scorecardresearch
 

अमिताभ ने ब्लॉग पर शेयर किया 'शमिताभ' का स्केच

महानायक अमिताभ बच्चन ने अपने ऑफिशयल ब्लॉग पर 'शमिताभ' का स्केच शेयर किया है.

Advertisement
X
Shamitabh sketch
Shamitabh sketch

महानायक अमिताभ बच्चन ने अपने ऑफिशयल ब्लॉग पर 'शमिताभ' का स्केच शेयर किया है. 'चीनी कम' और 'पा' जैसी फिल्में में साथ काम करने के बाद निर्देशक आर. बाल्की और बिगबी एक बार फिर 'शमिताभ' में साथ आ रहे हैं. इस फिल्म में अमिताभ के अलावा धनुष और कमल हासन की बेटी अक्षरा अहम भूमिका में हैं. अक्षरा इस फिल्म से करियर की शुरुआत करने जा रही हैं. अमिताभ की इस फिल्म को लेकर दर्शकों में अभी से क्रेज नजर आ रहा है. यह फिल्म अगले 6 फरवरी को रिलीज होगी. 'शमिताभ' के लिए बढ़ाए दाढ़ी

अमिताभ ने अपने ब्लॉग पर लिखा, ‘हां...ब्लॉग का बल्की-नाइजेशन देखिए...हा..हा..हा.. कभी-कभी खुद की मूर्खता पर हंसना अच्छा लगता है, मैंने बस इसका एक नमूना पेश किया है...

गौरतलब है कि 72 वर्षीय अमिताभ 'पीकू' की शूटिंग के लिए गुड़गांव में थे और हाल ही में 'शमिताभ' के लिए गुजरात रवाना हुए हैं.

Advertisement
Advertisement