बॉलीवुड में 70 के दशक में अमिताभ बच्चन और रेखा ने एक से बढ़कर एक ब्लॉकबस्टर फिल्में दी. लेकिन उनकी ब्लॉकबस्टर फिल्मों का ‘सिलसिला’ एक बार थमा तो फिर दोबारा दोनों को स्क्रीन पर एक साथ देखने के लिए दर्शक तरस ही गए. हालांकि ‘ओम शांति ओम’ और ‘सूरमा भोपाली’ जैसी कुछ फिल्मों में दोनों एक फिल्म में तो दिखे, लेकिन अलग-अलग फ्रेम में. हालांकि इस बाबत प्रशंसकों की 30 साल से भी ज्यादा पुरानी इच्छा अब जल्द पूरी होने वाली है.
खबर है कि लंबे समय के बाद दोनों फिल्म ‘शमिताभ’ में एक साथ नजर आने वाले हैं. हालांकि अभी तक यह साफ नहीं है कि दोनों फिल्म में एक फ्रेम में नजर आएंगे या नहीं. लेकिन ‘शमिताभ’ में दोनों के साथ आने की बात से ही प्रशंसक खुश हैं और उम्मीद कर रहे हैं कि दोनों की केमिस्ट्री एक बार फिर देखने को मिलेगी.
LOOK whom I'm sharing screen space with in shamitabh. The one and only REKHA JI !!! #beautyforever pic.twitter.com/PqVwJbPPup
— Dhanush (@dhanushkraja) October 1, 2014
दरअसल, एक्टर धनुष के एक ट्वीट ने अमिताभ और रेखा के प्रशंसकों में ऐसी उम्मीदें जगाई हैं. धनुष ने रेखा के साथ अपनी एक तस्वीर ट्विटर पर अपलोड की है और साथ में लिखा है कि रेखा फिल्म में उनके साथ नजर आएंगी. बस इस ट्वीट के बाद प्रशंसकों को लगने लगा है कि अमिताभ तो फिल्म में हैं ही तो दोनों की जोड़ी स्क्रीन पर फिर साथ-साथ दिखेगी. धनुष भी मामले में न तो पूरी तरह से इनकार कर रहे हैं और न ही खुलकर कुछ बता रहे हैं.