scorecardresearch
 

फिल्म '2 स्टेट्स' का जलवा बरकरार, 'रिवॉल्वर रानी', 'कांची' और 'सम्राट एंड कंपनी' का कबाड़ा

रिलीज के दूसरे हफ्ते भी आलिया भट्ट और अर्जुन कपूर स्टारर फिल्म '2 स्टेटस' सिनेमघरों में भीड़ बटोर रही है. अब तक फिल्म ने 76.30 करोड़ रुपए कमा लिए हैं.उधर इस शुक्रवार रिलीज हुई तीनों ही फिल्में रिवॉल्वर रानी, कांची और सम्राट एंड कंपनी पब्लिक को अपनी तरफ खींचने में असफल रही हैं.

Advertisement
X
तीनों फिल्मों में से किसी को भी अच्छा स्टार्ट नहीं मिला
तीनों फिल्मों में से किसी को भी अच्छा स्टार्ट नहीं मिला

रिलीज के दूसरे हफ्ते भी आलिया भट्ट और अर्जुन कपूर स्टारर फिल्म '2 स्टेटस' सिनेमघरों में भीड़ बटोर रही है. अब तक फिल्म ने 76.30 करोड़ रुपए कमा लिए हैं. फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की जानकारी देते हुए ट्रेड एनालिस्ट तरन आदर्श ने ट्वीट किया.

 

इस शुक्रवार रिलीज हुई तीनों फिल्मों ने फिल्म प्रशंसकों के वीकेंड्स का मजा किरकिरा किया है. किसी भी फिल्म ने लोगों पर खास छाप नहीं छोड़ी. हालांकि कंगना रनोट की फिल्म 'रिवॉल्वर रानी' को अच्छी ओपनिंग मिली थी. लेकिन हफ्ता खत्म होते-होते कुछ खास कमाई नहीं कर पाई. इस फिल्म में कंगना दबंग अल्का सिंह के रोल में थीं. फिल्म में उनके रोल को तो काफी पसंद किया गया. लेकिन फिल्म को लोग पचा नहीं पाए. फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 6 करोड़ रुपए है. वहीं कंगना की पिछली फिल्म 'क्वीन' ने पहले वीकएंड पर 9.55 करोड़ रुपए बटोरे थे.

पढ़िए फिल्म 'रिवॉल्वर रानी' का रिव्यू

सुभाष घई की फिल्म कांची बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी है. ओपनिंग से ही फिल्म का कलेक्शन काफी निराशाजनक रहा है. फिल्म 'कांची' ने अब तक सिर्फ तीन करोड़ की कमाई की है. फिल्म समीक्षकों ने भी फिल्म को औसत रेटिंग दी थी. फिल्म गांव की एक लड़की के संघर्ष की कहानी है. फिल्म में ऋषि कपूर और मिथुन चक्रवर्ती भी दर्शकों को नहीं खींच पाए.

Advertisement

पढ़िए फिल्म 'कांची' का रिव्यू

प्रमोशन के मामले में भी कमजोर रही फिल्म 'सम्राट एंड कंपनी' के फ्लॉप होने के लक्षण साफ जाहिर हो रहे थे. हालांकि फिल्म पर आलोचकों ने थोड़ी नरमी बरती, फिर भी बॉक्स ऑफिस पर फिल्म पानी तक नहीं मांग पाई. साथ रिलीज हुई फिल्म 'रिवॉल्वर रानी' और 'कांची' की वजह से कई जगह इस फिल्म को स्क्रीन तक नहीं मिले. इसका भी असर दिखा फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर. फिल्म ने 1 करोड़ रुपए की कमाई की है. ऐसी धीमी शुरुआत के साथ फिल्म के लिए अपना खर्च तक निकाल पाना मुश्किल दिख रहा है.

पढ़ें फिल्म सम्राट एंड कंपनी का रिव्यू


 

Advertisement
Advertisement