सलमान खान की नई फिल्म ‘जय हो’ अभी कमाई की रेस से पूरी तरह बाहर नहीं हुई है. फिल्म ने सोमवार को 9.50 करोड़ रुपये कमाए. इस तरह से घरेलू मार्केट में उसकी टोटल कमाई का आंकड़ा 70.18 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है.
चूंकि अगले सप्ताह कोई बड़ी रिलीज नहीं है, इसलिए माना जा रहा है कि सलमान की यह फिल्म भी कम से कम 100 करोड़ रुपये तो कमा ही लेगी. गौरतलब है कि सलमान खान की पिछली पांचों फिल्मों ने 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी. ये सिलसिला अभिनव कश्यप की फिल्म 'दबंग' से शुरू हुआ था. उसके बाद आईं 'रेडी', 'बॉडीगार्ड', 'एक था टाइगर', 'दबंग 2' भी कामयाब रहीं.
पढ़ें सलमान की जय हो के चार चार रिव्यू, मेगा रिव्यू में
24 जनवरी को रिलीज हुई 'जय हो' को बेहद खराब ओपनिंग मिली थीं. फिल्म ने शुक्रवार को 17.50 करोड़ रु. कमाए थे. शनिवार को यह आंकड़ा और गिरकर 16.25 करोड़ रु. पर आ गया था. इसके बाद हर तरह 'जय हो' के फ्लॉप होने की चर्चा शुरू हो गई थी. मगर संडे को फिल्म ने जोरदार उछाल मारा. 26 जनवरी के इस दिन फिल्म ने 26.25 करोड़ रु. कमाए.
फिल्म की लागत कुल 75 करोड़ रुपये बताई जा रही है. ऐसे में इतना तो तय है कि डायरेक्टर प्रॉड्यूसर और सलमान के भाई सोहैल खान घाटे में नहीं रहेंगे.
जर्मनी में छाई 'लंच बॉक्स'
उधर, भारत में कई पुरस्कार जीतने वाली रितेश बत्रा की फिल्म द लंच बॉक्स की यूरोप के तीन देशों में जबरदस्त कमाई हो रही है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक इमरान और नवाजुद्दीन की यह फिल्म जर्मनी, ऑस्ट्रिया और बेल्जियम में रिलीज हुई है. सिर्फ जर्मनी में ही फिल्म 9.5 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी है.