कंगना रनोट की फिल्म क्वीन ने बॉक्स ऑफिस पर अब तक 21 करोड़ रुपये बटोर लिए हैं और कमाई की दौड़ में यह पिछले दिनों रिलीज हुई फिल्म बेवकूफियां से आगे चल रही है. सोनम कपूर की बेवकूफियां ने साप्ताहांत में 4.74 करोड़ रुपये कमाए हैं.
मल्टीमीडिया के राजेश थाडानी ने फिल्म के प्रदर्शन के बारे में कहा, 'क्वीन बेहतरीन कारोबार कर रही है. कई सिनेमाघरों में यह अब भी हाउसफुल चल रही है. बेवकूफियां के पिछले शुक्रवार को रिलीज होने के बाद भी क्वीन का कारोबार प्रभावित नहीं हुआ है.'
विकास बहल निर्देशित क्वीन सात मार्च को रिलीज हुई है. इसी दिन माधुरी दीक्षित और जूही चावला की बहु चर्चित फिल्म गुलाब गैंग और यामी गौतम और अली जफर की रोमांटिक कमेडी फिल्म टोटल सियापा भी रिलीज हुई थी.
बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में गुलाब गैंग तो क्वीन से पीछे छूटी ही. साथ ही टोटल सियापा दर्शकों को प्रभावित करने में असफल हो गई.
क्वीन ने अपनी रिलीज के एक सप्ताह बाद यश राज फिल्म कंपनी की 14 मार्च को रिलीज हुई फिल्म बेवकूफियां को भी कमाई के मामले में पास नहीं फटकने दिया है.
फिल्म समीक्षक तरन आदर्श के माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर डाले गए संदेश के मुताबिक बेवकूफियां की देश में पहले सप्ताहांत की कुल कमाई 4.71 करोड़ रुपये है.
उसी संदेश में उन्होंने लिखा कि देश में क्वीन की कुल कमाई 21 करोड़ रुपये है.