scorecardresearch
 

'जज्‍बा' के डायरेक्‍टर संजय गुप्‍ता ने शेयर की ऐश्‍वर्या की तस्‍वीर

फिल्मकार संजय गुप्ता ने अपनी अगली फिल्म 'जज्बा' की शूटिंग शुरू कर दी है. फिल्म में ऐश्वर्या राय बच्चन अहम रोल अदा कर रही हैं. हाल ही में फिल्‍म के डायरेक्‍टर संजय ने ऐश्‍वर्या की तस्‍वीर भी ट्वि‍टर पर शेयर की है.

Advertisement
X
Aishwarya Rai Bachchan
Aishwarya Rai Bachchan

फिल्मकार संजय गुप्ता ने अपनी अगली फिल्म 'जज्बा' की शूटिंग शुरू कर दी है. फिल्म में ऐश्वर्या राय बच्चन अहम रोल अदा कर रही हैं. हाल ही में फिल्‍म के डायरेक्‍टर संजय ने ऐश्‍वर्या की तस्‍वीर भी ट्वि‍टर पर शेयर की है.

ऐश्‍वर्या की यह तस्‍वीर शूटिंग के दौरान की है. इस तस्वीर में वह लेदर की काली जैकेट में नजर आ रही हैं. उनके बाल बंधे हुए थे और वह एक लाइब्रेरी में बैठी एक कंप्यूटर पर नजरें गड़ाए दिख रही हैं.

 

संजय ने इस फोटो के कैप्शन में लिखा है, 'वह लौट आई हैं'. उन्‍होंने ऐश्‍वर्या के साथ काम करने के अनुभव को 'उम्दा' बताया. ऐश्वर्या इससे पहले 2010 में फिल्‍म 'गुजारिश' में नजर आई थीं. वह 'जज्बा' से रूपहले पर्दे पर वापसी कर रही हैं. इस फिल्‍म में ऐश्‍वर्या के साथ एक्‍टर इरफान खानऔर शबाना आजमी भी नजर आएंगी.

 

इनपुट: IANS

Advertisement
Advertisement