सूरज बड़जात्या की फिल्म 'विवाह' में छोटी के किरदार में नजर आने वाली एक्ट्रेस अमृता प्रकाश का आज(12 मई) जन्मदिन है. कई बॉलीवुड फिल्मों और सीरियल्स में अपनी एक्टिंग का हुनर दिखा चुकीं इस एक्ट्रेस के बारे में आइए जानें कुछ खास बातें:
1. अमृता प्रकाश ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत महज 4 साल की उम्र में ही कर दी थी. केरल के किसी लोकल ब्रांड की एड में अभिनय कर अमृता प्रकाश ने एक्टिंग की शुरुआत की.
2. अमृता प्रकाश ने 'डाबर', 'रसना', 'सनसिल्क' समेत देश के कई बड़े ब्रांड्स के लिए 50 से ज्यादा कर्मिशियल एड किए.

3. अमृता ने टीवी के 'फॉक्स किड्स' शो के अलावा कई काटूर्न बेस्ड टीवी शोज में एंकर के तौर पर भी काम किया. शो के अलावा अमृता ने दर्जनों टीवी सीरियल्स में काम किया.
4.अमृता के फिल्मी ब्रेक की बात करें तो उन्हें हिट फिल्म 'तुम बिन' में मिली के किरदार से ब्रेक मिला. इस फिल्म के बाद एक के बाद एक फिल्मो में उन्हें स्पोर्टिंग रोल मिलते रहे. साल 2006 में रिलीज हुई फिल्म 'विवाह' में उनके छोटी के किरदार को भी खूब सराहा गया. अमृता प्रकाश ने फिल्म 'तुम बिन'और 'विवाह' के अलावा फिल्म 'कोई मेरे दिल में है', 'एक विवाह ऐसा भी', 'वी ऑर फैमिली', 'ना जाने कबसे' में भी अभिनय किया. हिन्दी फिल्मों के अलावा अमृता ने मल्यालम फिल्मों में भी हाथ आजमाया

5.अमृता ने अपनी पढ़ाई पूरी करने के लिए कुछ समय के लिए एक्टिंग से ब्रेक ले लिया. अमृता ने मंबई यूनिवर्सिटी से कॉमर्स और बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में मास्टर डिग्री ली है.