scorecardresearch
 

बॉलीवुड के जाने माने सिंगर अरिजीत सिंह के जन्मदिन पर जानें ये 10 खास बातें

अपनी आवाज के जादू से करोड़ों फैन्स बना चुके बॉलीवुड के जाने माने सिंगर अरिजीत सिंह का आज यानी 25 अप्रैल को जन्मदिन है. आइए जानते हैं उनकी जिंदगी से जुड़ी कुछ खास बातें.

Advertisement
X
अरिजीत सिंह
अरिजीत सिंह

दिल को छू जाने वाले गानों के जरिए सबको अपनी आवाज का दीवाना बना चुके सिंगर अरिजीत सिंह का आज यानी 25 अप्रैल को जन्मदिन है. आइए जानते हैं उनकी जिंदगी से जुड़ी कुछ खास बातें.

1. प्ले बैक सिंगर अरिजीत सिहं का जन्म 25 अप्रैल 1987 को पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हुआ था. अर्जित के पिता एक पंजाबी और मां बंगाली हैं.

2. अरिजीत सिंह ने अपने करियर की शुरुआत साल 2005 में एक रियलिटी शो 'फेम गुरुकुल' से की थी. हालांकि, अरिजीत फाइनल में यह शो में हार गए थे.

3. अरिजीत ने बाद में एक दूसरे रियलिटी शो '10 के 10 ले गए दिल' में हिस्सा लिया जिसमें वह विनर भी बने. इस शो में उनका मुकाबला 'फेम गुरुकुल' और 'इंडियन आइडल' के विनर से था.

4. म्यूजिक शो जीतने के बाद अरिजीत सिंह ने अपना रिकॉर्डिंग सेटअप तैयार किया और म्यूजिक प्रोग्रामिंग के साथ अपनी जर्नी शुरू की.

Advertisement

5. अरिजीत ने बतौर असिस्टेंट म्यूजिक प्रोग्रामर के तौर पर शंकर-एहसान-लॉय, विशाल-शेखर और मिथुन के साथ काम किया. उस समय, महादेवन ने अरिजीत को मनाया कि वे उनके बनाए गए गाने को अपनी आवाज दें लेकिन अरिजीत यह कहते हुए मना कर दिया कि उन्हें एक ‘पॉपुलर वॉयस' बनना है जिसके बाद महादेवन ने दूसरे सिंगर के साथ उस गाने को डब किया.

6. 2010 में अरिजीत ने प्रीतम चक्रवर्ती के साथ तीन फिल्मों में करना शुरू किया जिसमें 'गोलमाल ', 'क्रुक', और 'एक्शन रीप्ले' जैसी फिल्में शामिल हैं.

7. 2011 में अरिजीत ने अपना बॉलीवुड म्यूजिक डेब्यू मिथुन के गाने ‘फिर मोहब्बत' जो कि 'मर्डर 2' का गाना है, के साथ किया. यह गाना 2009 में ही रिकॉर्ड हुआ था लेकिन रिलीज 2011 में हुआ.

8. 'एजेंट विनोद' में राबता गाने के अलावा, अरिजीत ने प्रीतम के लिए तीन और फिल्मों में भी गाने डब किए जिसमें 'प्लेयर्स', 'कॉकटेल' और 'बरफी' जैसी फिल्में शामिल हैं.

9. अरिजीत को असली सफलता 'आशिकी 2' के तुम ही हो गाने से मिली. इस गाने के लिए उन्हें कई पुरस्कार मिले जिसमें फिल्मफेयर पुरस्कार के बेस्ट मेल प्लेबैक सिंगर का नामांकन भी शामिल है. इतान ही नहीं, जनवरी 2016 में 61वां फिल्मफेयर अॅवार्ड से भी नवाजा गया है.

Advertisement

10. 2014 में अरिजीत को अपने दो पसंदीदा म्यूजिक डायरेक्टरों साजिद-वाजिद और ए आर रहमान के साथ काम करने का मौका मिला.

Advertisement
Advertisement