scorecardresearch
 

59 साल के फैशन डिजाइनर वेंडेल रॉड्रिक्स का गोवा में हुआ निधन

मशहूर फैशन डिजाइनर वेंडेल रॉड्रिक्स गोवा के केथौलिक परिवार से ताल्लुक रखते थे. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत लैक्मे कॉस्मेटिक्स, गार्डन वरेली और डिबीयर्स के लिए डिजाइनिंग के साथ की थी. वे होमोसेक्शुएल थे और उन्होंने साल 2002 में पेरिस में जेरोम मारेल के साथ शादी रचाई थी.

Advertisement
X
वेंडेल रॉड्रिक्स
वेंडेल रॉड्रिक्स

गोवा के मशहूर फैशन डिजाइनर वेंडेल रॉड्रिक्स का निधन हो गया है. वे 59 साल के थे. वेंडेल का मृत शरीर उनके गोवा के घर में ही मिला है. वे एक फैशन डिजाइनर के साथ ही साथ लेखक, पर्यावरण एक्टिविस्ट और गे राइट्स पर अपनी बेबाक राय रखने के लिए भी जाने जाते थे. उन्होंने साल 2003 में अमिताभ बच्चन और कटरीना कैफ की विवादित फिल्म बूम में कैमियो रोल प्ले किया था. उन्होंने इसके अलावा साल 2008 में रिलीज हुई फिल्म फैशन में अपने आपके कैरेक्टर को प्ले किया था.  

रोड्रिक्स का जन्म 28 मई 1960 को हुआ था. वे गोवा के केथौलिक परिवार से ताल्लुक रखते थे. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत लैक्मे कॉस्मेटिक्स, गार्डन वरेली और डिबीयर्स के लिए डिजाइनिंग के साथ की थी. वे होमोसेक्शुएल थे और उन्होंने साल 2002 में पेरिस में जेरोम मारेल के साथ शादी रचाई थी. वेंडेल कुछ समय पहले ग्रैमी अवॉर्ड्स में प्रियंका चोपड़ा की ड्रेस पर अपने कमेंट के चलते भी काफी ट्रोल हुए थे जिसके बाद उन्होंने इस मामले में सफाई भी दी थी. वेंडेल को कुन्बी साड़ी को अपने डिजाइन के साथ नए कलेवर में लोकप्रिय बनाने का श्रेय भी दिया जाता है. इन साड़ियों को गोवा की आदिवासी महिलाएं पहनती हैं.

Advertisement

View this post on Instagram

24 years ago. Happy Anniversay dearest Karen and Vinod. Was a joy to make the wedding gown and @clarabellesaldanha doing the makeup and hair. Those were the days. The coolest, most chilled out bride I ever handled. Total control and calmness ❤️

A post shared by Wendell Rodricks (@wendellrodricks) on

View this post on Instagram

One shoulder choli on @lakshmirana for the @wendellrodricks Yoga Calm collection. Best solution for a no choli look

A post shared by Wendell Rodricks (@wendellrodricks) on

भारत सरकार और फ्रेंच सरकार द्वारा हो चुके थे सम्मानित

साल 1990 में उनके फर्स्ट कलेक्शन को शोकेस किया गया था जिसके बाद उन्हें गुरु ऑफ मिनिमलिज्म का टैग भी हासिल हुआ था. इसके बाद उन्होंने इंडियन फैशन में इको फ्रेंडली गार्मेंट्स पर फोकस किया. फैशन इंडस्ट्री में लगभग दो दशक बिताने के बाद वेंडेल बॉलीवुड के टॉप फैशन डिजाइनर में शुमार हो गए थे. वेंडेल को साल 2014 में पद्मश्री से सम्मानित किया गया था.

इसके अलावा वे साल 2015 में फ्रेंच मिनिस्ट्री ऑफ कल्चर द्वारा Chevalier de l'Ordre des Arts Et Lettres से सम्मानित हो चुके हैं. गोवा के पर्यावरण के खराब होते हालातों के चलते वे क्लाइमेट एक्टिविज्म भी करने लगे थे. उन्होंने अपनी ऑटोबायोग्राफी ग्रीन रूम में इस बारे में लिखा था कि गोवा को लेकर बेशुमार प्यार के चलते ही वे एक एक्टिविस्ट बन पाए थे.

Advertisement

Advertisement
Advertisement