इस शुक्रवार को रिलीज फरहान अख्तर की फिल्म लखनऊ सेंट्रल ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर दो करो़ड़ की कमाई की. फिल्म को क्रिटिक्स ने सराहा है. यह फिल्म अपने कंटेंट की वजह से सुर्खियों में है. फिल्म एक सच्ची घटना पर आधारित है. फरहान का फिल्मी बैंड लखनऊ के असली बैंड से प्रेरित है, जिसका नाम हीलिंग हार्ट्स है.
दरअसल, लखनऊ के आदर्श नगर में कैदियों ने हीलिंग हार्ट्स नाम का बैंड बनाया था. 2007 में जेल की सीनियर अधीक्षक वीके जैन ने लखनऊ की तरफ से एक बैंड बनाने का फैसला किया. इस बैंड को बनाने के लिए फंड जमा किया गया और 15 इंस्ट्रूमेंट्स खरीदे गए. बैंड के लिए मर्डर केस में उम्र कैद की सजा काट रहे 12 आरोपी साथ आए. जिन्हें कैदियों के गार्ड नूर मोहम्मद ने ट्रेनिंग दी थी. नूर मोहम्मद के पिता प्राइवेट बैंड में बजाते थे, इसलिए नूर को संगीत की समझ थी.
श्रद्धा के ट्वीट ने खोली फरहान संग उनके रिश्ते की पोल
रिपब्लिक डे पर परफॉर्म करने के लिए कैदियों के बैंड ने दिन-रात एक कर दिया. जिसके बाद इवेंट वाले दिन बैंड ने जबरदस्त परफॉर्म किया. वो दिन था जिसके बाद इस बैंड ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. प्राइवेट पार्टियों से लेकर शादी के फंक्शन तक में इस बैंड ने परफॉर्म किया. मार्केट में पॉपुलर होने के बाद उन्होंने बॉलीवुड के हिट नंबरों को सीखना शुरू किया.

हीलिंग हार्ट्स बैंड की फैन फॉलोइंग दिन पर दिन बढ़ती गई. उनकी बुकिंग हमेशा फुल रहती. बैंड के लिए स्पेशल बुकिंग काउंटर भी बनाया गया. बता दें, बैंड के सभी 12 लोग जेल में अपनी सजा काट रहे हैं. ये सभी अपने हर कार्यक्रम के बाद जेल वापस चले जाते हैं.
फिल्म लखनऊ सेंट्रल की पूरी स्टारकास्ट ने हाल ही में लखनऊ जाकर बैंड से मुलाकात की थी. फिल्म में फरहान अख्तर मोहन गिरहोत्रा का किरदार निभा रहे हैं, जो कि मर्डर के आरोप में जेल में सजा काटता है. इसके बाद वह दूसरे कैदियों के साथ एक बैंड बनाता है और जेल से भागने का प्लान बनाता है.
लखनऊ सेंट्रल ट्रेलर: दिलचस्प कहानी, क्या अक्षय की जगह ले पाएंगे फरहान
इस फिल्म को रंजीत तिवारी ने निर्देशित किया है. इसमें फरहान अख्तर के अलावा डायना पेंटी, दीपक डोबरियाल, राजेश शर्मा, रॉनित रॉय, गिप्पी ग्रेवाल हैं.