फराह खान ने फिल्म इंडस्ट्री में लंबा मुकाम तय किया है और अपनी प्रतिभा से लोगों को मनोरंजित करती आई हैं. फिल्म निर्देशक, कोरियोग्राफर, प्रड्यूसर और एक्टर के रूप में वे सक्रिय हैं. एक्शन और कॉमेडी ड्रामा फिल्में बनाने के लिए फराह मशहूर हैं. पिछले कुछ समय से ये सुनने में आ रहा था कि फराह तीन बॉलीवुड फिल्मों का रीमेक बनाने जा रही हैं. अब खुद फराह ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.
कई सारी रिपोर्ट्स के मुताबिक सुनने में आ रहा था कि फराह खान तीन पुरानी बॉलीवुड फिल्मों का रीमेक बनाने की सोच रही हैं. पहली फिल्म 1992 में आई. अमिताभ बच्चन की सत्ते पे सत्ता होगी. दूसरी किशोर कुमार की 1958 में आई कॉमेडी फिल्म चलती का नाम गाड़ी है और तीसरी फिल्म बिग बी की हम है. मगर अब फराह खान ने इस खबर का खंडन कर दिया है.
Loving this!! Thank you @MumbaiMirror but not true.. well.. partly true😂 pic.twitter.com/LlRpa8unfg
— Farah Khan (@TheFarahKhan) April 15, 2019
फराह खान ने ट्विटर पर एक न्यूजपेपर का ब्लॉग शेयर करते हुए लिखा- ''अच्छा लग रहा है पढ़ कर, शुक्रिया, मगर ये सच नहीं है, मतलब आधा सच है.'' बता दें कि ये खबर भी काफी समय से चल रही है कि फराह खान, एक्शन फिल्म डायरेक्टर रोहित शेट्टी के साथ किसी फिल्म में काम करती नजर आएंगी. फराह हमेशा से ये कहती आई हैं कि ऐसा जरूरी नहीं है कि एक महिला अगर फिल्म निर्देशक है तो वो सिर्फ वोमन ऑरिएंटेड मूवीज ही बनाएगी. अब ये देखने वाली बात होगी कि फराह खान आखिर कौन सी पुरानी फिल्म का रीमेक बनाने जा रही हैं.