टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा ने हाल ही में बेटे को जन्म दिया है. इस बात की जानकारी फराह खान ने सोशल मीडिया पर ट्वीट के जरिए दी थी. फराह हाल ही में सानिया से मिलने उनके घर पहुंची थीं. इसकी वजह थी उनके घर आए नन्हे मेहमान से मुलाकात करना. फराह ने इस मुलाकात की तस्वीर शेयर की. इस तस्वीर में फराह-सानिया एक-दूसरे से गले मिलते नजर आ रही हैं.
View this post on Instagram
फराह ने तस्वीर को पोस्ट करते हुए लिखा, "हम हमेशा एक-दूसरे के साथ खड़े रहे, लव यू सानिया. बेबी बहुत प्यारा है, ये विजिट बहुत छोटी रही, अगली बार इसे फिर प्लान करेंगे."
बता दें सानिया ने अपने बेटे का नाम इजान रखा है. पिछले दिनों उन्होंने बेटे के साथ एक तस्वीर शेयर की थी. तस्वीर में वो अपने बेटे संग टीवी पर शोएब मलिक को क्रिकेट मैच देखते नजर आ रही हैं. उन्होंने बहुत स्पेशल मैसेज भी इन तस्वीरों के साथ लिखा है.
"इस दुनिया में आए हुए हमें 5 दिन हो गए हैं.. मैं और मेरा बेटा इजान उसके पापा (बाबा) को खेलते हुए देख रहे हैं. यह वास्तव में बड़ा मैच है, उससे बेहतर फीलिंग और कहीं नहीं मिल सकती. इस बड़ी खुशी के बीच मुझे आखिरकार ऑनलाइन होकर मैसेज और बधाइयां चेक करने का समय मिल गया. शोएब और मैं आपकी बधाइयों से बहुत खुश हैं. आपको सभी को बहुत-बहुत धन्यवाद."
मालूम हो कि साल 2009 में सानिया ने अपने बचपन के दोस्त सोहराब मिर्जा से सगाई की थी, हालांकि दोनों की शादी नहीं हुई और फिर साल 2010 में सानिया ने पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक से शादी कर ली. सानिया और शोएब ने टेनिस खिलाड़ी के प्रेग्नेंट होने की खबर 23 अप्रैल 2018 को सोशल मीडिया पर साझा की थी.