प्रसिद्ध फिल्म एवं टेलीविजन अभिनेता कुलदीप पवार का सोमवार को मुंबई में निधन हो गया. वह पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे. कुलदीप को गुर्दे की बीमारी थी. इसका इलाज चल रहा था.
पवार को उनके बेजोड़ हास्य विनोद और कुछ यादगार नकारात्मक किरदारों के लिए जाना जाता है. उन्होंने गुपचुप-गुपचुप, शापित, अरे संसार संसार और वजीर जैसी कई प्रसिद्ध मराठी फिल्मों में काम किया था. वह टेलीविजन धारावाहिक परमवीर से चर्चा में आए थे. अभिनेता का अंतिम संस्कार आज कोल्हापुर में उनके परिजनों और मित्रों की मौजूदगी में होगा.