इंडिया टुडे ग्रुप मुंबई के डिप्टी फोटो एडिटर भास्कर पॉल हमारे बीच नहीं रहे. बुधवार की सुबह उनका निधन हो गया. ब्रेन और किडनी की सर्जरी के एक सप्ताह बाद उनकी मृत्यु हुई. भास्कर पॉल के परिवार में उनकी मां, पत्नी के अलावा उनका 17 साल का बेटा है.
पूरा इंडिया टुडे ग्रुप में उन्हें श्रद्धांजलि देता है. इंडिया टुडे के साथ अपने सफर के दौरान उन्होंने कई यादगार तस्वीरों को अपने कैमरे में कैद किया और हमारी मैगजीन और वेबसाइट के जरिए उन्हें आपसे साझा भी किया.
मेल टुडे के एडिटर संदीप बामजई ने उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए कहा- 'भास्कर पॉल सबसे ज्यादा हार्ड वर्किंग फोटोग्राफर थे. अपने काम लेकर वो बहुत उत्साहित और कमिटेड थे. अन्य शानदार फोटोग्राफर की तरह वो भी अखबार में अपनी क्लिक की हुई फोटो देखने के लिए ग्रीडी थे. पूरा ग्रुप उन्हें याद करेगा. भगवान उनकी आत्मा को शांति दे.'
भास्कर पॉल के कैमरे में कैद हुईं कुछ यादगार तस्वीरें-



