जाने माने चित्रकार प्रकाश करमाकर का मंगलवार को उम्र से संबंधित बीमारियों के कारण निधन हो गया. वे 81 वर्ष के थे. करमाकर के पारिवार से जुड़े सूत्रों ने इस बात की जानकारी दी.
उनकी चित्रकारी पिकासो से प्रेरित थी. उन्होंने वर्ष 1968 में ललित कला अकादमी राष्ट्रीय पुरस्कार सहित कई प्रतिष्ठित पुरस्कार जीते. उनकी चित्रकारी में समाज की विकृति और आधुनिक भारत में मौजूद भ्रम की झलक दिखती थी.
करमाकर के कार्य राष्ट्रीय गैलरी ऑफ मॉडर्न आर्ट, दिल्ली और लखनउ में ललित कला अकादमी, एकेडमी ऑफ फाइन आर्ट्स इन कोलकाता जैसे चर्चित गलियारों का हिस्सा रहे हैं.