फिल्म अभिनेता इमरान हाशमी को भले ही बॉलीवुड का 'सीरियल किसर' कहा जाता हो, लेकिन उनका कहना है कि किस वाले सीन फिल्माने से पहले उन्हें हमेशा खास तैयारी रखनी पड़ती है. वह खास तैयारी यह है कि वह बेरी खाने से परहेज करते हैं.
इमरान ने टीवी शो 'फराह की दावत' में अपनी फिल्मों और किस सीन के बारे में बातें और अनुभव साझा किए. उन्होंने शो की मेजबान फराह खान को बताया कि उन्हें बेरी से एलर्जी है, इसलिए वह किस सीन से पहले बेरी खाने से परहेज करते हैं.
इमरान ने कहा कि उनका सबसे बढ़िया किस किसी सह-कलाकार अभिनेत्री के बजाए उनके पालतू कुत्ते के साथ था. उन्होंने मजाकिया लहजे में कहा, 'मेरा सबसे बढ़िया किस वह था, जब मेरा पालतू कुत्ता मेरा मुंह चाट रहा था.'
शो में इमरान ने फराह को
रोस्टेड चिकन बनाने में मदद की. 'फराह की दावत' कलर्स चैनल पर प्रसारित होता है, जिसमें बॉलीवुड हस्तियां मेजबान फराह के सामने अपनी पाक कला कौशन का प्रदर्शन करती हैं.
इनपुट: IANS