एक्टर नसीरुद्दीन शाह बीते कई दिनों से अपने बयानों के चलते सुर्खियों में हैं. हाल ही में उन्होंने बुलंदशहर में हुई घटना को लेकर अपनी बात रखी. अब एमनेस्टी इंडिया का एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में वो संविधान, आजाद भारत की बात कर रहे हैं. उनके इस बयान पर एक्टर इमरान हाशमी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.
एएनआई के मुताबिक इमरान ने कहा, 'मैं अभी जो महसूस कर रहा हूं, वहीं कह रहा हूं. मुझे लगता है कि देश में सभी को अपने विचार रखने की आजादी है. मुझे मौजूदा कंट्रोवर्सी के बारे में ज्यादा कुछ पता नहीं है, इसलिए इस पर कुछ कहना गैर जिम्मेदाराना होगा."
क्या कहा था नसीरुद्दीन शाह?
नसीरुद्दीन शाह वीडियो में कहा- "हमारे आजाद मुल्क का संविधान 26 नवंबर 1949 को ग्रहण किया गया. शुरू के ही सत्रों में उसके उसूल लागू कर दिए गए, जिनका मकसद ये था कि हर नागरिक को सामाजिक, राजनीतिक और आर्थिक न्याय मिल सके. सोचने की, बोलने की और किसी भी धर्म को मानने की या इबादत करने की आजादी हो. "
Actor Emraan Hashmi on Naseeruddin Shah's remark: I am able to express what I am thinking right now. I think there is freedom of speech in our country, I am a bit ignorant of the controversy. So, it will be a bit irresponsible of me to speak on that. pic.twitter.com/Ma3VbtxHXB
— ANI (@ANI) January 4, 2019
In 2018, India witnessed a massive crackdown on freedom of expression and human rights defenders. Let's stand up for our constitutional values this new year and tell the Indian government that its crackdown must end now. #AbkiBaarManavAdhikaar pic.twitter.com/e7YSIyLAfm
— Amnesty India (@AIIndia) January 4, 2019
'हमारे मुल्क में जो लोग गरीबों के घरों को, जमीनों को और रोजगार को तबाह होने से बचाने की कोशिश करते हैं, करप्शन के खिलाफ आवाज उठाते हैं, ये लोग हमारे उसी संविधान की रखवाली कर रहे होते हैं. लेकिन अब हक के लिए आवाज उठाने वाले जेलों में बंद हैं. कलाकार, फनकार, शायर सबके काम पर रोक लगाई जा रही है. पत्रकारों को भी खामोश किया जा रहा है. "
बता दें कि इससे पहले नसीर ने कहा था कि देश में इस वक्त खराब माहौल है. समाज में जहर फैला हुआ है. देश में गाय की जिंदगी एक पुलिस अफसर की जान से ज्यादा अहम हो गई है. इस बयान पर तमाम राजनीतिक दलों ने नसीर की आलोचना की थी.