वैसे तो सीरियल किसर इमरान हाशमी के चाहने वाले लाखों में हैं जिनमें टीनेजर्स को इमरान कुछ खास ही पसंद आते हैं. लेकिन अफसोस अब तक उन्हें अपने चहेते इमरान की बहुत कम फिल्में सिनेमा घर के पर्दे पर देखने का मौका मिला है. अगर उन्होंने इमरान की फिल्में देखी भी हैं तो सबसे छिपते-छिपाते.
फिलहाल इमरान के टीनेजर फैंस को ऑफिशियली यह मौका मिला है विशाल भारद्वाज और एकता कपूर का ‘एक थी डायन’ से. दिलचस्प यह है कि पहले सबको लग रहा था कि हॉरर थ्रिलर फिल्म की वजह से फिल्म को ए सर्टिफिकेट मिल सकता है. लेकिन सेंसर बोर्ड की से मिला यू/ए सर्टिफिकेट निर्माता एकता और विशाल से अधिक टिनेजर्स के लिए ट्रीट साबित हुआ.
फिल्म ‘एक थी डायन’ में इमरान बोबो का किरदार निभा रहे हैं जो लगातार मतिभ्रम का शिकार होते रहते हैं. इन सबसे निजात पाने के लिए वह हिप्नो थेरेपी का सहारा लेते हैं जहां बचपन के डरावने अतीत में छिपी डायन से उनका आमना-सामना होता है जो वापस आकर उन्हें डराने की कोशिश करती है.
विशाल कहते हैं, ‘इस फिल्म की प्रेरणा हमें लोक साहित्य से मिली है. इमरान के साथ कोंकणा, कल्कि, हुमा और दो बच्चों ने मुख्य भूमिका निभाई है. टीनेजर के लिए गर्मी की छुट्टियों में अपने परिवार के साथ बाहर जाने का यह बेहतर मौका होगा.’
एक तरफ जहां निर्माता विशाल ‘एक थी डायन’ को टीनेजर्स के लिए ट्रीट बता रहे हैं वहीं दूसरी तरफ एकता कपूर के अनुसार बड़ों के लिए भी इसमें अच्छा-खासा मसाला होगा. विशेष रूप से इमरान के दर्शकों के लिए इसमें काफी कुछ होगा.