scorecardresearch
 

जेम्स बांड गर्ल के साथ इमरान हाशमी

इमरान हाशमी के सितारे देश में तो बुलंद हैं ही,  वे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी अलग पहचान बनाने जा रहे हैं. वे जेम्स बांड की 1987 की फिल्म द लिविंग डे लाइट्स की ऐक्ट्रेस मरियम डी'आबो के साथ काम करेंगे.

Advertisement
X

इमरान हाशमी के सितारे देश में तो बुलंद हैं ही, अब वे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी अलग पहचान बनाने जा रहे हैं. वे अपने अनाम इंटरनेशनल प्रोजेक्ट में जेम्स बांड की 1987 की फिल्म द लिविंग डे लाइट्स की ऐक्ट्रेस मरियम डी'आबो के साथ काम करेंगे. 52 वर्षीया डी'आबो को जेम्स बांड की इस फिल्म के कारा मिलोवी के अपने रोल के लिए पहचाना जाता है. फिल्म का डायरेक्शन नो मैंस लैंड के ऑस्कर विजेता डायरेक्टर डेनिस टेनोविक कर रहे हैं. यह टीम इस समय पटियाला में शूटिंग कर रही है. फिल्म की को-प्रोड्यूसर गुनीत मोंगा का कहना है, "अभिनेत्री मरियम डी'आबो इस फिल्म में काम कर रही है और उनके जैसी बड़ी और मशहूर अदाकारा का फिल्म में होना बहुत ख़ुशी की बात है." देखें इस इंटरनेशनल प्रोजेक्ट में इमरान क्या रंग जमाते हैं.

Advertisement
Advertisement