scorecardresearch
 

मुझे पागलपन भरे किरदार पसंद हैं: इमरान हाशमी

एक थी डायन में जादूगर बन कर आ रहे सीरियल किसर्स से सीरियल हिटर बने इमरान हाशमी का कहना है कि उन्हें डार्क, सनकी और पागलपन भरे किरदार बहुत पसंद हैं.

Advertisement
X
इमरान हाशमी
इमरान हाशमी

सीरियल किसर्स से सीरियल हिटर बने इमरान हाशमी को इस बार आप उन्हें उनके जटिल किरदार के लिए याद रखेंगे. एक थी डायन में अपने रोल के बारे में उनका कहना है, ‘’मुझे डार्क, सनकी और पागलपन भरे किरदार बहुत पसंद हैं. फिल्म ‘एक थी डायन’ में मैं एक ऐसा किरदार निभा रहा हूं जो सभी जटिल किरदारों का मिश्रण है. फिल्म में मैं एक जादूगर के रोल में हूं. यह रोल हमारे देश और पश्चिमी देशों के जादूगरों का खूबसूरत संगम है.”

इमरान के अनुसार इस किरदार का सबसे तकलीफदेह भाग यह है कि यह किरदार गलतियों की खान है. उनका कहना है, ‘’इस किरदार से लोग खुद को आसानी से जोड़ सकते हैं. लेकिन इसका एक काला पक्ष भी है. जादूगर होने के कारण यह काफी मजेदार भी है. लेकिन जब आप उससे मिलेंगे तो आपको पता चलेगा कि वह एक डायन की गिरफ्त में है.’’ लेकिन इमरान किसेज के बारे में क्या कहना है इमरान?

Advertisement
Advertisement