scorecardresearch
 

हुमा ने इमरान हाशमी को दी किसिंग क्लास

अच्छे अच्छों को किसिंग सिखाने वाले इमरान हाशमी को उनकी एक थी डायन की को-स्टार हुमा कुरैशी ने किसिंग क्लास दी. मजेदार यह है कि हुमा के नए स्टुडेंट इमरान अपनी इस नई टीचर से काफी इम्प्रेस हैं.

Advertisement
X

अच्छे अच्छों को किसिंग सिखाने वाले इमरान हाशमी को उनकी 'एक थी डायन' की को-स्टार हुमा कुरैशी ने किसिंग क्लास दी. मजेदार यह है कि हुमा के नए स्टूडेंट इमरान अपनी इस नई टीचर से काफी इम्प्रेस हैं.

दरअसल हुआ यूं कि इमरान की सीरियल किसर इमेज को ध्यान में रखते हुए हुमा और इमरान के बीच एक इंटिमेट सीन था जहां दोनों के बीच लिपलॉक की जरूरत थी. हर बार अपनी तरफ से आगे बढ़कर मोर्चा संभालने वाले इमरान को जब इस सीन के बारे में बताया गया तो उन्होंने इसकी जिम्मेदारी हुमा को दे दी.

इमरान की बात का समर्थन करते हुए न सिर्फ हुमा डायरेक्टर की अपेक्षाओं पर खरी उतरीं बल्कि एक्सपर्ट इमरान को भी इम्प्रेस कर दिया.इस बारे में इमरान ने कहा, 'हां, हमारे बीच में किस सीन है, लेकिन मैंने हुमा को पहल करने का मौका दिया.'

सुनने में आया है कि इस सीन को हाल ही में ‘एक थी डायन’ के नये प्रोमो में दिखाया गया है जिस पर सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन ने ऑब्जेक्शन उठाया है. दर्शकों को इससे निराश होने की जरूरत नहीं क्योंकि प्रोमो में भले ही उन्हें हुमा और इमरान के इस किसिंग सीन को देखने का मौका न मिले लेकिन फिल्म में उन्हें इसका पूरा मजा मिलेगा.

Advertisement
Advertisement