scorecardresearch
 

एकता कपूर ने मम्मी-पापा की शादी को बताया ड्रमैटिक, दी एनिवर्सरी की बधाई

एकता कपूर ने कुछ इस तरह दी मम्मी-पापा को एनिवर्सरी की बधाई

Advertisement
X
एकता कपूर, जितेंद्र और शोभा कपूर
एकता कपूर, जितेंद्र और शोभा कपूर

एकता कपूर के लिए 31 अक्टूबर की तारीख बहुत अहम है. इस बात का खुलासा उन्होंने खुद इंस्टाग्राम पर किया है. उन्होंने अपने पापा जितेंद्र और मम्मी शोभा कपूर की फोटो इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए एक बेहद प्यारी पोस्ट लिखी है.

दरअसल 43 साल पहले जितेंद्र और शोभा कपूर की शादी हुई थी. तारीख थी 31 अक्टूबर. ये दिन जितना जितेंद्र और उनकी पत्नी के लिए खास है, उतना ही स्पेशल है उनकी बेटी एकता कपूर के लिए. तभी तो क्वीन ऑफ टेलीविजन के नाम से जानी जाने वाली एकता ये खुशी जाहिर करने से खुद को रोक नहीं पाईं. उन्होंने अपने मम्मी-पापा की एक स्पेशल तस्वीर इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए उन्हें एनिवर्सरी की बधाई दी.

 सनी लियोनी ने लिया एकता कपूर से पंगा, जानें क्या है वजह

For the rest it's Halloween for me it's d most imp day of d year! On sharad poornima 43 yrs ago these two had a dramatic runaway marriage !!!! ❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️ #happy anniversary

Advertisement

A post shared by Ekta Kapoor (@ektaravikapoor) on

इस तस्वीर के साथ एकता ने जो कैप्शन लिखा है, वो और भी खास है. उन्होंने लिखा है कि 31 अक्टूबर उनके लिए साल का सबसे अहम दिन होता है. उन्होंने ये भी लिखा कि 43 साल पहले शरद पूर्णिमा के दिन जितेंद्र और शोभा ने नाटकीय तरीके से शादी की थी.

बता दें कि जितेंद्र अपने समय के मशहूर अभिनेता रहे हैं. वह 200 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं. उन्हें परिचय, संजोग, औलाद, मजाल, हिम्मतवाला, जानी दुश्मन और तोहफा जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है.

बर्थ डे स्पेशल: एकता कपूर से जुड़ी ये बातें नहीं जानते होंगे आप?

पत्नी शोभा से उनकी पहली मुलाकात तब हुई थी, जब शोभा सिर्फ 14 साल की थीं. दोनों की शादी भी काफी गुप्त तरीके से हुई थी. इसमें करीबी रिश्तेदारों के अलावा इंडस्ट्री से सिर्फ गुलजार, राजेश खन्ना और संजीव कुमार को ही बुलाया गया था. शोभा पेशे से ब्रिटिश एयरवेज में एयर होस्टेस थीं.

अब दोनों के दो बच्चे हैं तुषार कपूर और एकता कपूर. एकता जहां टीवी की दुनिया में काफी मशहूर हैं. वहीं तुषार भी बीते दिनों आई अपनी फिल्म गोलमाल अगेन से चर्चा में हैं.

Advertisement

क्‍या एकता कपूर के कारण गंवानी पड़ी पहलाज निहलानी को सेंसर बोर्ड चीफ की कुर्सी?

जितेंद्र लंबे समय से फिल्म या टीवी पर नजर नहीं आए हैं. वह साल 2007 में फिल्म ओम शांति ओम में नजर आए थे.

Advertisement
Advertisement