देश भर में पेट्रोल-डीजल की बढ़ी कीमतों का विरोध हो रहा है. फरहान अख्तर ने भी इस मामले पर अपनी राय रखी है, लेकिन टीवी क्वीन एकता कपूर ने 'वीरे दी वेडिंग' के म्यूजिक लॉन्च के दौरान इस मुद्दे पर कुछ ऐसा बोल दिया, जिससे उन्हें ट्रोल किया जा रहा है.
एकता से जब इस मामले पर कमेंट मांगा गया तो उन्होंने कहा- पेट्रोल के दाम भले ही ज्यादा हो, लेकिन पुरुष, महिलाओं को ड्राइव पर ले जाएंगे और आज के समय में महिलाएं, पुरषों को ड्राइव पर ले जाएंगी. ये ऐसी फिल्म नहीं है जो आप नहीं देखेंगे. वक्त है कि आप ड्राइविंग पर कम और थिएटर में ज्यादा खर्च करें.
Even if petrol prices are at its highest, men will take women for drives & in today's time, women will take men for drives. This isn't the movie that you're going to stop watching as at this time you need to spend less on driving & more in theatre: Ekta Kapoor on fuel price hike pic.twitter.com/kyhaowGHVN
— ANI (@ANI) May 22, 2018
एकता का यह कमेंट कुछ ट्विटर यूजर्स को अच्छा नहीं लगा और उन्होंने एकता को ट्रोल करना शुरू कर दिया.
एक यूजर ने लिखा- लेकिन हम थिएटर तक कैसे पहुंचेंगे? क्या आप मुफ्त ट्रांसपोर्ट मुहैया करा रही हैं? मेरे पास पेट्रोल के पैसे नहीं हैं इसलिए मैं ड्राइव कर आपकी फिल्म देखने थिएटर नहीं जा सकता.
एक और यूजर ने लिखा- उसका लॉजिक भी उसके सीरियल की तरह है. बेसमेंट लेवल.
uski logic bhi uski serial jaise hai..... basement level😅😅
— Sagar Gupta #RYP (@sagar_gg) May 22, 2018
देखें कुछ और लोगों के रिएक्शन.
Lol wut???? Is she on drugs?
— R O H I T (@const__variable) May 23, 2018
— José Covaco (@HoeZaay) May 23, 2018
Got to wonder what she is smoking. pic.twitter.com/OpgP16qbHc
— Rohit D Kriplani (@rdkriplani) May 23, 2018
— Mufflrman #RYP (@mufflrman) May 22, 2018
— Reliving BALH 🍁 (@RelivingBALH) May 23, 2018
रे बॉलीवुड वालो pic.twitter.com/C9tbKuzvdx
— NV (@NV_Handle) May 22, 2018
😂😂🚩🚩 pic.twitter.com/giBbqaRDBz
— Chaudhary M Ahmad (@Ahmad_Aligarian) May 22, 2018
आपको बता दें कि 'वीरे दी वेडिंग' 1 जून को रिलीज होगी. इसमें करीना कपूर खान, सोनम कपूर आहूजा, स्वरा भास्कर, शिखा तल्सानिया हैं.