scorecardresearch
 

टीवी सीरियल में नजर आएगा 'सुल्तान' का ये स्टार

सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म 'सुल्तान' में कुकरेजा प्रेसर कूकर के मालिक की भूमिका में नजर आने वाले सुमित सम्मानी अब जल्द ही टीवी सीरियल 'खिड़की' में नजर आएंगे.

Advertisement
X
'सुल्तान' में अनुष्का और सलमान
'सुल्तान' में अनुष्का और सलमान

सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म 'सुल्तान' में नजर आने वाले सुमित सम्मानी अब टीवी सीरियल 'खिड़की' में नजर आएंगे.

इस फिल्म में उन्होंने कुकरेजा प्रेसर कूकर के मालिक की भूमिका निभाई थी, जिसने सुल्तान को स्पॉन्सर किया था. अब वह सब टीवी पर आने वाले सीरियल में 'क्रांतिकारी' की भूमिका में नजर आएंगे.

सुमित ने बताया, 'इसकी कहानी आजादी के पहले की है. मैं इसमें गंभीर भूमिका निभा रहा हूं.' उनका कहना है कि यह किरदार 'सुल्तान' से काफी अलग है.

अपने किरदार के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, 'मेरे किरदार का नाम गीरीश है जो मुख्य महिला किरदार का अच्छा दोस्त है.' वह उसे अपना बेस्ट देना चाहता है लेकिन उसके आकार और वजन के कारण वास्तव में वह कोई मदद नहीं कर सकता.

उन्होंने कहा, 'यह रोल 'सुल्तान' के टीनी कुकरेजा से बहुत अलग है. फिल्म में मैं स्पॉन्सर की भूमिका में था लेकिन सीरियल में 'क्रांतिकारी'. यहां तक की मेरा लुक भी बिल्कुल बदल गया है. फिल्म में जहां मैं जैकेट में हूं वहीं सीरियल में ट्रेडिशनल कपड़ों में नजर आऊंगा.'

Advertisement
Advertisement