फिल्म एक्टर कंगना रनोट का कहना है कि शादी की कोई तय उम्र नहीं होती. हालिया प्रदर्शित फिल्म 'तनु वेड्स मनु रिटर्न्स' में शानदार अभिनय के लिए तारीफें बटोर रहीं कंगना का इरादा फिलहाल बॉलीवुड 'क्वीन' का अपना ओहदा छोड़ने का नहीं है.
कंगना ने कहा, 'शादी मुश्किल काम है. मैंने यहां 10 सालों तक स्ट्रगल किया है और इस वक्त मेरे पास समीकरण बनाने का समय नहीं है। आज मैं जिस मुकाम पर हूं वहां मुझे अपनी जगह सुरक्षित करनी है और अपने लिए अच्छा भविष्य बनाना है. मैं अपना ओहदा अपनी कामयाबी सब कुछ यूं ही नहीं छोड़ना चाहती.' उन्होंने आगे कहा, 'जब प्यार होना होता है, तो हो जाता है. आप 28 साल के हो गए तो इसका मतलब यह नहीं कि शादी कर लें और बच्चे पैदा करें.'
फिल्म 'क्वीन' की अपार सफलता के बाद 'तनु वेड्स मनु रिटर्न्स' की कामयाबी कंगना के लिए सोने पर सुहागा साबित हुई है और उन्हें लगता है कि सिनेमा जगता में उनकी नई पारी शुरू हुई है.
इनपुट: IANS