scorecardresearch
 

रणदीप ने काजल को लिप-लॉक के लिए कुछ ऐसे मनाया

फिल्म 'दो लफ्जों की कहानी' में काजल और रणदीप लिप-लॉक करते नजर आएंगे. यह फिल्म 10 जून को रिलीज होगी.

Advertisement
X
रणदीप हुड्डा और काजल
रणदीप हुड्डा और काजल

रणदीप हुड्डा की झोली में आजकल एक से बढ़कर एक फिल्में हैं. रणदीप अपनी अगली फिल्म 'दो लफ्जों की कहानी' के लिए आजकल जबरदस्त पसीना बहा रहे हैं. रणदीप इसके लिए मार्शल आर्ट्स की टफ ट्रेनिंग भी ले रहे हैं.

हाल ही में ये खबर मिली है कि फिल्म 'दो लफ्जों की कहानी' की शूटिंग के दौरान कुछ ऐसा हुआ कि काजल सेट छोड़कर चली गईं.

हुआ ये कि अपनी फिल्म की शूटिंग के दौरान रणदीप साउथ की एक्ट्रेस काजल अग्रवाल के साथ एक इंटिमेट सीन शूट करने की तैयारी कर रहे थे. दरसअल, फिल्म में 'किस' सीन देने को लेकर काजल काफी घबराई हुई थीं. वैसे तो यह कोई पहला मौका नहीं था जब काजल ऑन स्क्रीन 'किस' सीन देने जा रही हो मगर जब बात फिल्म 'दो लफ्जों की कहानी' में रणदीप हुडा को 'किस' करने की हुई तो ऐसा लगा जैसे यह उनका पहला 'किस' हो.

Advertisement

दरअसल काजल इस सीन को लेकर काजल तैयार नहीं थी. डायरेक्टर दीपक तिजोरी, रणदीप हुडा और यूनिट के सभी लोग तैयार थे. जैसे ही दीपक के एक्शन बोलने के बाद रणदीप 'किस' करने के लिए आगे बढ़े काजल पीछे हट गई और शूटिंग रोकने के लिए कहा. इसके बाद काजल ने दीपक से कहा कि वो लिप-लॉक सीन नहीं कर पाएंगी. दीपक ने जब बताया कि यह सीन फिल्म की स्क्रिप्ट की डिमांड है, तब कहीं जाकर काजल तैयार हुईं.

वैसे यह पहली बार नहीं था, जब काजल अग्रवाल ने किसी हीरो को 'किस' किया हो. इससे पहले भी अपनी कई फिल्मों में लिप-लॉक कर चुकी हैं. फिल्म 'दो लफ्जों की कहानी' कोरियाई फिल्म 'ऑलवेज' का हिंदी रीमेक है. इसकी कहानी एक ब्लाइंड गर्ल (काजल अग्रवाल) और मार्शल आर्ट फाइटर (रणदीप हुडा) के इर्दगिर्द घूमती नजर आएगी. फिल्म 10 जून को रिलीज होगी.

Advertisement
Advertisement