एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी ने सोशल मीडिया पर अपनी कुछ थ्रोबैक फोटोज शेयर की हैं. फोटो को काफी पसंद किया जा रहा है. ये फोटो दिव्यांका के यूके वेकेशन की हैं. फोटोज मे दिव्यांका की स्माइल को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.
दिव्यांका ने शेयर की थ्रोबैक फोटोज
तस्वीरों में दिव्यांका व्हाइट कलर के टॉप और ब्लैक ट्राउजर में नजर आ रही हैं. ब्लैक वूट्स और पोनी टेल दिव्यांका के लुक को कंप्लीट कर रहे हैं. एक्ट्रेस की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं. फोटोज शेयर करते हुए दिव्यांका ने लिखा-When the world is #LivingOnThrowbacks...here's mine.#Scenery I would love to go back to!
बता दें कि दिव्यांका त्रिपाठी टीवी का जाना-पहचाना चेहरा हैं. दिव्यांका सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय रहती हैं. लॉकडाउन के चलते एक्ट्रेस अपने घर में बंद हैं. घर से ही वह पति विवेक दहिया के साथ तस्वीरें और वीडियोज शेयर करती रहती हैं. कुछ समय पहले दिव्यांका ने लोगों से घर में रहने की अपील भी की थी. उन्होंने वीडियो के जरिए लोगों को जरूरी संदेश दिया था. इस वीडियो में उन्होंने देश भर के डॉक्टर्स और पुलिस वालों का सम्मान करने पर भी जोर दिया था.
वर्कफ्रंट पर दिव्यांका पिछली बार एकता कपूर के शो ये है मोहब्बतें में नजर आई थीं. इस शो में उनके कैरेक्टर का नाम इशिता भल्ला था. शो मे वो करण पटेल के अपोजिट रोल में थीं. इसके अलावा दिव्यांका ने डिजिटल दुनिया में भी कदम रख दिया है. वो राजीव खंडेलवाल संग कोल्ड लस्सी चिकन मसाला में नजर आईं.