एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी लॉकडाउन में नए-नए प्रयोग कर रही हैं. उन्होंने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वे अपने पति के साथ नजर आ रही हैं साथ ही वे चेहरे पर फेस मास्क लगाए हुए हैं. पिछले कुछ समय से कई सेलेब्स ने कोरोना से बचने के लिए मास्क बनाने की तकनीक शेयर की है वही दिव्यांका अपने अनूठे अंदाज में चारकोल के फेस मास्क में नजर आईं.
बता दें कि दिव्यांका पिछले कुछ समय से अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर खाने की कुछ तस्वीरें शेयर कर रही हैं. वे ऑल्टबालाजी के शो कोल्ड लस्सी और चिकन मसाला में शेफ की भूमिका निभा रही हैं और लॉकडाउन के चलते रियल लाइफ में भी इसी भूमिका में नजर आ रही हैं.
View this post on Instagram
My version of Corona Mask🧟♀️ #StayHome #CharcoalMaskPeel
Advertisement
कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन के चलते ये स्टार कपल घर में हर दिन कुछ नया कुक कर रहा है. कभी दिव्यांका विवेक के लिए कुछ स्पेशल बनाती हैं तो कभी विवेक दिव्यांका के लिए. दोनों अपनी कुकिंग स्किल्स को पॉलिश करने में लगे हुए हैं. हाल ही में दिव्यांका ने पति विवेक के लिए मीठा बनाया था. इसके अलावा कुछ समय पहले उन्होंने सोशल मीडिया पर कश्मीरी पुलाव और पनीर टिक्का की फोटोज शेयर की थी.
गौरतलब है कि विवेक और दिव्यांका को टीवी शो ये है मोहब्बतें के सेट पर प्यार हुआ था. फिर दोनों ने डेट करना शुरू किया और कुछ समय बाद शादी कर ली. शो ये है मोहब्बतें में दिव्यांका इशिता भल्ला के किरदार में थीं. अब शो बंद हो गया है हालांकि दिव्यांका डिजिटल प्लेटफॉर्म पर हाथ आजमा रही हैं. वहीं विवेक शो कयामत की रात में लीड रोल में नजर आए थे.