scorecardresearch
 

विवेक ने दिव्यांका के लिए बनाया लजीज पास्ता, एक्ट्रेस ने चूम लिए पति के हाथ

ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. मालूम हो कि लॉकडाउन के बाद से ही विवेक और दिव्यांका त्रिपाठी दहिया अपनी इन हाउस जिंदगी की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर साझा कर रही हैं.

Advertisement
X
दिव्यांका त्रिपाठी दहिया
दिव्यांका त्रिपाठी दहिया

लॉकडाउन के दौरान सभी ने कुछ न कुछ नया सीखा है. काफी बिजी जिंदगी जीने वाले सेलेब्स एक तरफ जहां अपने परिवार के साथ ढेर सारा वक्त बिताने का मौका मिल गया. वहीं दूसरी तरफ जब काम वाली बाई ने घर आना बंद कर दिया तो इनमें से तमाम ने खुद ही घर के काम करने भी शुरू कर दिए. टीवी एक्टर विवेक दहिया इस लॉकडाउन में कुकिंग एक्सपर्ट हो गए हैं और अपनी पत्नी दिव्यांका त्रिपाठी दहिया को लजीज डिशेज बना कर खिला रहे हैं.

इसी की एक झलग तब सामने आई जब दोनों की निजी जिंदगी से जुड़ा एक वीडियो फैन पेज पर वायरल हो गया. वीडियो में दिव्यांका त्रिपाठी दिखाती हैं कि विवेक ने उनके लिए लजीज पास्ता तैयार किया है. ये पास्ता देखने में काफी अच्छा लग रहा है लेकिन जब दिव्यांका इसे चखती हैं तो वह प्यार से विवेक का हाथ चूमने से खुद को रोक नहीं पाती हैं. दिव्यांका विवेक को अपने पास बुलाती हैं और उनके हाथ चूमकर कहती हैं कि ये बहुत लजीज है और काश तुम रोज ऐसा खाना बनाओ.

Advertisement

View this post on Instagram

@divyankatripathidahiya @vivekdahiya #divyanka #divyankafan #divyankadahiya #divyankatripathi #divyankatripathifans #divyankatripatidahiya #happybirthdt #divek #divekfanclub_ #vivek #vivekfanclub #vivekdahiya #vivekdahiyafanclub #divyankavivek

A post shared by Divyanka Tripathi Dahiya (@bans_life_div_viv) on

ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. मालूम हो कि लॉकडाउन के बाद से ही विवेक और दिव्यांका त्रिपाठी दहिया अपनी इन हाउस जिंदगी की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर साझा कर रही हैं. फैन्स उनकी निजी जिंदगी के इन खट्टे-मीठे पलों को खूब एन्जॉय कर रहे हैं. हाल ही में दिव्यांका ने अपने इंस्टाग्राम पर कैरट केक की तस्वीरें शेयर की थीं.

रामायण के वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने पर उठा सवाल, दूरदर्शन ने दी ये सफाई

क्या था आलिया का सबसे बड़ा डर? महेश भट्ट ने सबके सामने करवाया कुबूल

बंद चल रहा काम

बता दें कि लॉकडाउन को तीसरी बार बढ़ाया जा चुका है और कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई अभी खत्म नहीं हुई है. इस लड़ाई में मनोरंजन जगत को भी बहुत नुकसान उठाना पड़ा है. टीवी और सिनेमा जगत का सारा कामकाज ठप पड़ा हुआ है और ऐसे में सेलेब्स घर पर वक्त बिताने के लिए मजबूर हैं.

Advertisement
Advertisement