scorecardresearch
 

Video: शरद से ब्रेकअप के बाद अंधविश्वास की तरफ चली गई थीं दिव्यांका त्रिपाठी

दिव्यांका और शरद मल्होत्रा के रिलेशनशिप के चर्चे हर जगह होते थे. दिव्यांका ने खुद बताया था कि दोनों का रिलेशनशिप आठ साल पुराना था, लेकिन एक समय पर जाकर दोनों अलग हो गए थे.

Advertisement
X
दिव्यांका त्रिपाठी-शरद मल्होत्रा
दिव्यांका त्रिपाठी-शरद मल्होत्रा

टीवी एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी आज टीवी का जाना-पहचाना चेहरा हैं. दिव्यांका सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय रहती हैं. लॉकडाउन के चलते एक्ट्रेस अपने घर में बंद हैं. घर से ही वह पति विवेक दहिया के साथ तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. दिव्यांका के फैन्स भी उनका ये अंदाज काफी पसंद करते हैं.

विवेक से शादी करने से पहले दिव्यांका का लव अफेयर भी काफी चर्चा में रहा था. दिव्यांका और शरद मल्होत्रा के रिलेशनशिप के चर्चे हर जगह होते थे. दिव्यांका ने खुद बताया था कि दोनों का रिलेशनशिप आठ साल पुराना था, लेकिन एक समय पर जाकर दोनों अलग हो गए थे. दिव्यांका त्रिपाठी इस ब्रेकअप से काफी परेशान भी हो गई थीं.

View this post on Instagram

@_sanskarkhatri . . . . . . . . . . #dytto #tarunshivani #indiandanceroutine #piyushbhagat#danceplus4 #danceplus4_ #shivanipatel #remodsouza #raghavjuyal#shaktimohan #champions #dance #dancing #hrithikroshan #bollydancenetwork #sushant_fida #dharmesh #dharmeshsir #bollywooddanceindia #dancerslife

Advertisement

A post shared by sk videoz (@sk.videoz) on

दिव्यांका त्रिपाठी की अब एक पुरानी वीडियो वायरल हो रही है. इस वीडियो में दिव्यांका अपने रिलेशनशिप पर खुलकर बात करती नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस के फैन्स इसे काफी शेयर भी कर रहे हैं. वीडियो चैट शो जज़ बात की है. इस शो को राजीव खंडेलवाल होस्ट करते थे. वीडियो दिव्यांका कहती है कि वह शरद को डेट कर रही थी, उन्हें विश्वास था कि रिलेशनशिप अंत तक जाएगा.

यश-रूही को नहीं पसंद करण जौहर की आवाज, बोले- हो जाता है सिरदर्द

वायरल हो रही आलिया भट्ट की ये पुरानी तस्वीर, पहली नजर में पहचान पाना मुश्किल

दिव्यांका त्रिपाठी कहती हैं, 'मैंने शरद को दोबारा पाने के लिए हर चीज ट्राई की थी. मैं अंधविश्वास के लेवल तक चली गई थी. एक समय आया कि जब मुझे लगने लगा कि किसी का प्यार पाने के लिए इतना सबकुछ करना पड़ेगा तो क्या ये प्यार है? सब बंद कर दिया, लेकिन फिर महसूस हुआ कि नहीं.'

Advertisement
Advertisement