'तुम मिले' और 'जन्नत' जैसी फिल्मों को डायरेक्ट करने वाले डायरेक्टर कुणाल देशमुख शादी के बंधन में बंध गए हैं. कुणाल ने अपनी लिव-इन पार्टनर सोनाली रतन के साथ रचाई शादी.
डायरेक्टर कुणाल देशमुख ने लगभग एक साल तक अपनी गर्लफ्रेंड सोनाली रतन के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रहने के बाद, उनसे शादी कर ली है. सोमवार की सुबह कुणाल ने मुंबई के बांद्रा स्थित अपने घर पर ही सोनाली से रजिस्टर्ड मैरिज की है. इस मौके पर उनके करीबी दोस्त और परिवार के लोग मौजूद रहे. एक अंग्रेजी अखबार की खबर के मुताबिक, कुणाल और सोनाली फिल्म 'जन्नत 2' के रिलीज के बाद से एक दूसरे के साथ रिलेशनशिप में थे.
फेसबुक पर भी कुणाल के करीबियों ने मिस्टर और मिसेज देशमुख को बधाइयां दीं, साथ ही शादी की फोटो भी शेयर की हैं. खबर है कि अब यह जोड़ा इस हफ्ते हनीमून प्लान कर रहा है. कुणाल की पत्नी सोनाली रतन फिल्म 'जन्नत 2' में असिस्टेंट डायरेक्टर थी. कुणाल ने इमरान हाशमी स्टारर फिल्म 'राजा नटवरलाल' भी डायरेक्ट की है.