बिग बॉस कंटेस्टेंट दीपिका कक्कड़ इब्राहिम शो में जिस तरह से खेल रही हैं, दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है. शो में वे कई बार पति शोएब इब्राहिम को याद कर इमोशनल हुई हैं. चर्चा है कि दीपिका शो में पति के कुछ टी-शर्ट्स और जैकेट लेकर गई हैं. जानें वजह..
सूत्र बताते हैं कि ''शादी के बाद ये पहली बार है जब दीपिका पति शोएब से अलग हुई हैं. वो भी 3 महीने के लिए. इसलिए शोएब को खुद के करीब महसूस करने के लिए वे घर में उनकी टी-शर्ट और जैकेट लेकर गई हैं. दीपिका अपनी फैमिली को लेकर काफी इमोशनल हैं.''
#DeepikaKakkar is very strong contestant in #BiggBoss house please support her. @ms_dipika pic.twitter.com/FCEyhFLBAv
— Celebrity Fan Club ✰ (@hottycelebrity) September 24, 2018
घर से गिफ्ट्स पाकर इमोशनल हुईं दीपिका
बिग बॉस ने हाल ही में कुछ कंटेस्टेंट्स को उनके घरवालों द्वारा भेजे गए गिफ्ट्स दिए. इस दौरान दीपिका इब्राहिम काफी इमोशनल हो गईं. उनके पति शोएब इब्राहिम में ये गिफ्ट्स भेजे हैं. जिन्हें देखकर दीपिका अपनी फीलिंग्स को कंट्रोल नहीं कर पाईं और रोने लगीं. शोएब ने अपनी और दीपिका की शादी की कुछ तस्वीरें भेजी. जिन्हें देखकर एक्ट्रेस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा.
घरवाले भी दीपिका के ये गिफ्ट्स देखने लगे. वे सभी शोएब की तारीफ करने लगे. सोमी-सबा ने कहा कि आपके पति काफी स्मार्ट हैं. शिवाशीष ने कहा कि ये काफी फिट भी हैं. दीपिका ने कहा- ''10 दिन हो गए. मुझे मेरे पति को देखने दो. थैंक्यू बिग बॉस. आज मुझे सुकून की नींद आएगी. अब मुझसे कुछ भी करवा लो.''