scorecardresearch
 

दिल बेचारा की एक्ट्रेस स्वास्तिका मुखर्जी को मिली एसिड अटैक-रेप की धमकी, दो लोग गिरफ्तार

स्वास्तिका मुखर्जी ने सोशल मीडिया पर एक लंबी पोस्ट के जरिए बताया है कि कैसे एक फेक न्यूज की वजह से उनके साथ साइबर बुलिंग की गई है. स्वास्तिका मुखर्जी को किसी ने रेप और एसिड अटैक की धमकी दी है.

Advertisement
X
स्वास्तिका मुखर्जी
स्वास्तिका मुखर्जी

सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म दिल बेचारा को लेकर जबरदस्त बज बना हुआ है. फिल्म के ट्रेलर से लेकर गानों तक, सभी को खूब पसंद किया जा रहा है. लेकिन इस बीच खबर आई है कि फिल्म की एक्ट्रेस स्वास्तिका मुखर्जी को किसी ने रेप और एसिड अटैक की धमकी दी है. उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल करने की कोशिश हुई है.

दिल बेचारा की स्टार को मिली रेप-एसिड अटैक की धमकी

स्वास्तिका मुखर्जी ने सोशल मीडिया पर एक लंबी पोस्ट के जरिए बताया है कि कैसे एक फेक न्यूज की वजह से उनके साथ साइबर बुलिंग की गई है. उन्होंने पोस्ट में लिखा है- सुशांत के निधन के कुछ दिन बाद 26 जून को एक मीडिया रिपोर्ट में मेरा झूठा बयान चलाते हुए दावा किया था कि मैंने सुसाइड को एक फैशन बताया है. इसकी वजह से सोशल मीडिया पर मुझे कई तरह की धमकियां मिलीं, रेप और जान से मारने की बातें भी सामने आईं.

Advertisement

View this post on Instagram

‪Cyber bullying is not acceptable. Rape threats, acid attack threats are heinous crime & it needs to be addressed. It’s time people think before attacking someone because there will be repercussions. ‬ ‪Thank you @kolpolice cyber crime department for taking such prompt action. ‬ . . #cyberbullying #fakenewsbusted #saynotocyberbullying #cyberbullyingnomore #kolkatapolice #kolkatacybercrime #fakenewsmedia #beresponsible

A post shared by Swastika Mukherjee (@swastikamukherjee13) on

एक्ट्रेस ने पोस्ट में बताया है कि कोलकाता के शुवम चक्रबर्ती ने ये फेक न्यूज फैलाई थी. ये शख्स किसी न्यूज संस्थान के साथ काम करता है. कोलकाता पुलिस ने इस शख्स को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं पुलिस ने उस इंसान को भी ढूंढ निकाला है जो स्वास्तिका को रेप और एसिड अटैक की धमकी दे रहा था. पोस्ट में उस आरोपी के बारे में जिक्र करते हुए स्वास्तिका कहती हैं- हुगली के कौशिक दास ने मुझे रेप और एसिड अटैक की धमकी दी थी. उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया है.

साइबर बुलिंग के खिलाफ उठाई आवाज

अपनी इस पोस्ट के जरिए स्वास्तिका ने साइबर बुलिंग की निंदा भी की है और सभी से इसके खिलाफ बोलने की अपील की है. स्वास्तिका ने दावा किया है कि अगर साइबर बुलिंग से पीड़ित शख्स अपनी आवाज उठाएगा तो पुलिस मदद जरूर करेगी. अब क्योंकि कोलकाता पुलिस ने एक्ट्रेस के मामले में तेजी से कार्रवाई की है, इसलिए उन्होंने भी पुलिस का शुक्रिया अदा किया है.

Advertisement

आलिया-रणबीर को बेस्ट एक्टर बताने पर ट्रोल हुए आर बाल्की, यूजर्स ने लगाई गई फटकार

कानपुर वाले विकास दुबे पर बनने जा रही वेब सीरीज, जानिए इनसाइड डिटेल्स

मालूम हो कि सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म दिल बेचारा को 24 जुलाई को डिज्नी हॉटस्टार पर रिलीज किया जा रहा है. फिल्म में सुशांत के साथ संजना संघी नजर आने वाली हैं.

Advertisement
Advertisement