scorecardresearch
 

विचित्र है किसान-बिजनेसमैन की जोड़ी, क्या इनसे डर गया TV का हीरो?

बिग बॉस-12 में हुई टीवी के पॉपुलर हीरो करणवीर बोहरा की एंट्री. क्या करण प्रीमियर एपिसोड में इंदौर के बिजनेसमैन से हुए इंसिक्योर?

Advertisement
X
करणवीर बोहरा, शिवाशीष मिश्रा, सौरभ पटेल
करणवीर बोहरा, शिवाशीष मिश्रा, सौरभ पटेल

पॉपुलर टीवी एक्टर करणवीर बोहरा बिग बॉस में एंट्री कर चुके हैं. रविवार को हुए ग्रैंड प्रीमियर में वो घर के अंदर जाने वाले पहले कंटेस्टेंट थे. प्रीमियर एपिसोड में करणवीर पूरी तैयारी के साथ आए थे. उन्होंने वरुण धवन के सॉन्ग ''पलट तेरा हीरो इधर पर'' पर धमाकेदार डांस किया. हाफ स्लीव्स डेनिम शर्ट में उनका शर्टलेस अवतार देखने को मिला. जिसमें उनकी शानदार बॉडी दिखाई दी. लेकिन जैसे ही स्टेज पर इंदौर की पहली जोड़ी शिवाशीष मिश्रा-सौरभ पटेल की एंट्री हुई टीवी एक्टर के रंग बदले-बदले नजर आए.

बता दें कि शिवाशीष मिश्रा-सौरभ पटेल इंदौर और जबलपुर से आने वाले कॉमनर कंटेस्टेंट की विचित्र जोड़ी हैं. इसमें एक बिजनेसमैन है और दूसरा किसान. शिवाशीष हाजिरजवाब हैं. विदेशी कपड़ों के शौक़ीन हैं. अंग्रेजी में बात करते हैं. जिम करते हैं और उनका फिगर भी बहुत शानदार. शिवाशीष बोल्ड और बातूनी भी हैं. वहीं उनके दोस्त सौरभ शांत, गंभीर हैं. देसी अंदाज है उनका. कम बोलते हैं और उन्हें अंग्रेजी नहीं आती.

Advertisement

शिवाशीष के स्टेज पर आते ही करणवीर थोड़े इंसिक्योर लगे. इसे प्रीमियर में मौजूद एक्सपर्ट्स ने भी महसूस किया.

1st Contestant ( Single) Karanvir Bohra . Who is Supporting Him ? . . . Do Follow @Biggboss_Khabri & Never Miss An Update , Exclusive News & Leaks About #Bb12 . kyuki #Khabri Rakhe Aapko Sabse Aage 💪 . Stay Tuned With Our Pages 👉 @biggboss_khabri 👉 @biggbosstv . #biggboss #bigboss #bigboss12 #biggboss12 #colors #biggboss_khabri #follow4follow #follow4followback #like4like #likeforlike #salmankhan . . © COPYRIGHT DISCLAIMER - ⚠ All The Credit & COPYRIGHT of News , Media , Photo , Video & Extra Things Reserved to - @colorstv , @endemolshineind @voot @rajcheerfull & Entire Team of Bigg Boss & Suitable Owner .

A post shared by Bigg Boss 12 💙 (@biggboss_khabri) on

क्या सच में डर गए करणवीर?

शिवाशीष मिस्टर इंदौर और मिस्टर एमपी भी रह चुके हैं. 92 किलो के इस बिग बॉस कंटेस्टेंट की बॉडी देख सलमान खान भी इंप्रेस दिखे. करणवीर की बॉडी के मामले में शिवाशीष के सामने फीकी नजर आई. शिवाशीष ने अपना डाइट प्लान और लग्जरी लाइफस्टाइल शेयर किया. उन्होंने बताया कि वे एक दिन में 85 अंडे खा सकते हैं. इस पर शिल्पा शिंदे ने कहा - घर में अंडे नहीं मिलेंगे. करणवीर ने कहा कि ''वे नॉन-वेज नहीं खाते हैं. इसलिए अपने हिस्से के अंडे शिवाशीष को दे देंगे.''

Advertisement

1st Commoner Jodi - Shivashish & Sourabh Patel . . . Do Follow @Biggboss_Khabri & Never Miss An Update , Exclusive News & Leaks About #Bb12 . kyuki #Khabri Rakhe Aapko Sabse Aage 💪 . Stay Tuned With Our Pages 👉 @biggboss_khabri 👉 @biggbosstv . #biggboss #bigboss #bigboss12 #biggboss12 #colors #biggboss_khabri #follow4follow #follow4followback #like4like #likeforlike #salmankhan . . © COPYRIGHT DISCLAIMER - ⚠ All The Credit & COPYRIGHT of News , Media , Photo , Video & Extra Things Reserved to - @colorstv , @endemolshineind @voot @rajcheerfull & Entire Team of Bigg Boss & Suitable Owner .

A post shared by Bigg Boss 12 💙 (@biggboss_khabri) on

इस पर शिल्पा ने तपाक से कहा- ''ऐसा लग रहा है कि करणवीर डर गए हैं.'' करण ने कहा, ''वेजीटेरियन हूं, इसलिए अंडे दे रहा हूं. किसी से डरा नहीं हूं.'' करण ने शिल्पा से यह भी कहा - ''आपके मन में जो कुछ आए वो आप बोल रही हैं.''

गेस्ट पैनल में दूसरे लोगों का मानना था कि शिवाशीष मिश्रा-सौरभ पटेल की जोड़ी करणवीर पर भारी पड़ेगी. शिवाशीष और करणवीर में अंतर किया जाए तो पॉपुलर टीवी एक्टर कॉमनर के सामने प्रीमियर एपिसोड में थोड़े इंसिक्योर नजर आए.

Advertisement

वैसे जब एक्सपर्ट्स ने कहा- शिवाशीष मजबूत कंटेस्टेंट हैं. सलमान का जवाब था- "सर ये एक हफ्ते में ही रो पड़ेगा. मैं शर्त लगा सकता हूं."

वैसे अभी पहले दिन किसी नतीजे पर पहुंचना जल्दबाजी होगी. कुल मिलाकर बिग बॉस ने पहले दिन कंटेस्टेंट की एंट्री के साथ ही उन्हें लड़ाने का इंतजाम तो ही कर दिया है. प्रीमियर के दिन ही इसकी झलक दिखी. अब देखना दिलचस्प होगा कि बिग बॉस के घर में कौन कितनी देर टिकता है. लोग एक-दूसरे का किस तरह सामना करते हैं? 

Advertisement
Advertisement