दीपिका पादुकोण की पहली हॉलीवुड फिल्म 'xXx: द जेंडर केज' शनिवार को भारत में रिलीज हो गई. फिल्म की सफलता की कामना के लिए दीपिका ने मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर में दर्शन किए.
Movie Review: एक्शन और ग्लैमर का कॉम्बो 'xXx: Return Of Xander Cage'
ये पहली बार नहीं है जब दीपिका इस मंदिर में दर्शन के लिए आई हों. दीपिका अपनी हर फिल्म की सफलता के लिए यहां दर्शन करने जरूर आती हैं. दीपिका की फिल्म का हाल ही में मुंबई में प्रीमियर हुआ था. प्रीमियर में फिल्म के हीरो विन डीजल भी मौजूद थे.
\

दरअसल दीपिका रात को 1:30 बजे मंदिर पहुंची थीं. लेकिन मंदिर उस समय तक बंद हो चुका था. दीपिका ने मंदिर के बाहर से ही प्रार्थना की.