scorecardresearch
 

दीपिका पादुकोण को आई अपने को-स्टार इरफान खान की याद, कहा- वापस आ जाओ

पीकू फिल्म में इरफान खान की को-स्टार रहीं एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण भी उन्हें बहुत मिस कर रही हैं. हाल ही में पीकू के 5 साल पूरे होने पर दीपिका ने इरफान को याद किया.

Advertisement
X
इरफान खान संग दीपिका पादुकोण
इरफान खान संग दीपिका पादुकोण

बॉलीवुड एक्टर इरफान खान जितने शानदार एक्टर थे उतने ही शानदार इंसान भी थे. हाल ही में उनके निधन के बाद से पूरी इंडस्ट्री में शोक की लहर है. जो भी उन्हें करीब से जानता वो उनका मुरीद हो जाता था. उनके इस दुनिया से रुखसत हो जाने का कड़वा सत्य कोई भी कुबूलना नहीं चाह रहा है. पीकू फिल्म में इरफान खान की को-स्टार रहीं दीपिका पादुकोण भी उन्हें बहुत मिस कर रही हैं. हाल ही में पीकू के 5 साल पूरे होने पर दीपिका ने इरफान को याद किया है.

दीपिका पादुकोण ने फिल्म पीकू के 5 साल पूरे होने पर को-स्टार इरफान खान के साथ टेनिस खेलते हुए एक वीडियो शेयर किया है. दरअसल फिल्म के एक सीन में दीपिका और इरफान खान ने बैडमिंटन खेला था. हालांकि इस BTS वीडियो में दोनों टेनिस खेलते नजर आ रहा है. वीडियो में दीपिका पादुकोण और इरफान आराम से टेनिस के गेम का मजा ले रहे हैं. इसे शेयर करते हुए दीपिका पादुकोण ने टूटे दिल वाले इमोजी के साथ लिखा- प्लीज वापस आ जाओ इरफान खान.

Advertisement

View this post on Instagram

please come back!💔 #irrfankhan

A post shared by Deepika Padukone (@deepikapadukone) on

डॉक्टरों को नहीं होने दी जाएगी PPE किट की कमी, सोनाक्षी सिन्हा ने शुरू की नेक पहल

रवीना ने शेयर किया ऋषि कपूर का स्पेशल वीडियो, हुईं इमोशनल

पीकू की बात करें तो ये फिल्म 8 मई 2015 को रिलीज हुई थी. फिल्म का निर्देशन शूजित सिरकार ने किया था. फिल्म में दीपिका पादुकोण और इरफान खान रोमांस करते नजर आए थे. इसके अलावा फिल्म में अमिताभ बच्चन भी महत्वपूर्ण भूमिका में थे. इस फिल्म के लिए सभी एक्टर्स के अभिनय की बहुत प्रशंसा हुई थी.

अंग्रेजी मीडियम थी इरफान की लास्ट फिल्म

इरफान खान की बात करें तो एक्टर ने 29 अप्रैल, 2020 को दुनिया को अलविदा कह दिया. उनके निधन से सिनेमा प्रेमियों का दिल टूट गया. इरफान पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे और न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर का इलाज करा रहे थे. उनकी आखरी फिलम अंग्रेजी मीडियम थी. फिल्म को दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया गया और इरफान खान के अभिनय की खूब सराहना हुई. फिल्म में वे करीना कपूर खान के अपोजिट नजर आए थे.

Advertisement
Advertisement