दीपिका पादुकोण ने नवंबर में रणवीर सिंह के साथ शादी कर ली थी. दोनों कई सालों से रिलेशनशिप में थे. अब शादी के बाद दोनों अपने काम में व्यस्त हो गए हैं. शादी के बाद रणवीर, रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी सिंबा के प्रमोशन में व्यस्त हैं जबकि दीपिका ने भी अपनी अगली फिल्म की पुष्टि कर दी है.
दीपिका ने ट्विटर पर बताया, कि वे विक्रांत मैसी के साथ मेघना गुलज़ार के निर्देशन में फॉक्स स्टार स्टूडियोज की फिल्म "छपाक" कर रही हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक ये फिल्म एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल की कहानी पर आधारित है. दीपिका ने ट्विटर पर लिखा, ''ये एक ट्रामा और विजय कि कहानी है. इसी के साथ फिल्म में कभी ना मिटने वाली मानवता भी है."
"फॉक्स स्टार स्टूडियो के साथ साझेदारी करने को लेकर काफी उत्साहित''. दीपिका ने अपने इस ट्वीट में विक्रांत मैसी, मेघना गुलजार और फॉक्स स्टूडियो को टैग किया है.
A story of trauma and triumph.
And the unquashable human spirit.
Elated to collaborate with Fox Star Studios on #Chhapaak @meghnagulzar @masseysahib@foxstarhindi
— Deepika Padukone (@deepikapadukone) December 24, 2018
फिल्म के टाइटिल की बात करें तो ये मेघना गुलजार को उनके पिता गुलजार से मिला. ये बेहद यूनिक नाम है और ऐसा नाम किसी भी फिल्म के लिए पहले इस्तमाल नहीं हुआ. गुलजार के करियर की आखिरी निर्देशित फिल्म 'हु तू तू' के एक गाने में इसका जिक्र था. गाना था 'छइ छपा छई'. इसे लता मंगेशकर ने गाया था.
Welcome to the team @masseysahib !!!Thrilled to have you on board!!!❤️ https://t.co/E2Vlz6scjx
— Deepika Padukone (@deepikapadukone) December 19, 2018
View this post on Instagram
View this post on Instagram
celebrating her grace,strength & courage... #3YearsOfMastani
बता दें कि छपाक के अलावा दीपिका, विशाल भारद्वाज के भी एक प्रोजेक्ट का हिस्सा हैं. फिल्म में उनके अपोजिट इरफान खान हैं. इरफान इस दौरान बीमार हैं और इलाज के लिए विदेश में हैं. इस कारण फिल्म की शूटिंग रुकी हुई है. साथ ही दीपिका और विशाल की ये इच्छा है कि वे फिल्म को इरफान के बिना नहीं शूट करेंगे.
रणवीर की बात करें तो 28 दिसंबर को उनकी फिल्म सिंबा रिलीज होगी. फिल्म में उनके अपोजिट सारा अली खान हैं. दोनों इ वक्त फिल्म के प्रमोशन में बिजी हैं. 2018 में दीपिका की सिर्फ एक फिल्म रिलीज हुई है. पद्मावत. इसमें उनके साथ रणवीर सिंह औरशाहिद कपूर नजर आए थे. संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी फिल्म जनवरी में रिलीज हुई थी.