scorecardresearch
 

दीपिका के फैन ने उनके जन्‍मदिन पर गिफ्ट किया फिल्‍म पीकू थीम वाला केक

हाल ही में 5 जनवरी को बॉलीवुड की टॉप एक्‍ट्रेस दीपिका पादुकोण का जन्‍मदिन था. इस मौके पर उन्‍हें अपने देश विदेश के फैन्‍स से बहुत सारे संदेश मिले. लेकिन उनके एक खास फैन ने उनके लिए कुछ खास करने की सोची.

Advertisement
X
Deepika padukone
Deepika padukone

हाल ही में 5 जनवरी को बॉलीवुड की टॉप एक्‍ट्रेस दीपिका पादुकोण का जन्‍मदिन था. इस मौके पर उन्‍हें अपने देश विदेश के फैन्‍स से बहुत सारे संदेश मिले. लेकिन उनके एक खास फैन ने उनके लिए कुछ खास करने की सोची.

इस फैन ने दीपिका के लिए उनकी आनी वाली फिल्‍म 'पीकू' के थीम वाला केक बनवाया. इस केक में उन्‍होंने अमिताभ को साइकल पर बैठे हुए और दीपिका को उनके साथ खड़े हुए दिखाया है.

शूजित सरकार द्वारा डायरेक्‍ट की गई फिल्‍म 'पीकू' में अमिताभ दीपिका के पिता का किरदार अदा कर रहे हैं. फिलहाल दीपिका संजय लीला भंसाली की फिल्‍म 'बाजीराव मस्तानी' और इम्ति‍याज अली की फिल्‍म 'तमाशा' की शूटिंग में व्‍यस्‍त हैं.

Advertisement
Advertisement