scorecardresearch
 

तमिल और मराठी के बाद बंगाली सीख रही हैं दीपिका पादुकोण

चेन्नई एक्सप्रेस के लिए तमिल और हैप्पी न्यू ईयर के लिए मराठी सीखने के बाद दीपिका पीकू के लिए अब बंगाली भाषा सीख रही हैं. दीपका निर्देशक शूजित सरकार के साथ वर्कशॉप कर रही हैं और मौसमी चटर्जी से भी मदद ले रही हैं. 

Advertisement
X
दीपिका पादुकोण
दीपिका पादुकोण

फिल्म 'चेन्नई एक्सप्रेस' के लिए तमिल और 'हैप्पी न्यू ईयर' के लिए मराठी सीखने के बाद बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण 'पीकू' के लिए अब बंगाली भाषा सीख रही हैं. दीपका निर्देशक शूजित सरकार के साथ वर्कशॉप कर रही है और मौसमी चटर्जी से भी मदद ले रही हैं.

दीपिका बताती हैं, 'मैंने चेन्नई एक्सप्रेस में तमिलियन, 'राम लीला' में गुजराती, 'हैप्पी न्यू ईयर' में महाराष्ट्रियन और 'फाइंडिंग फैनी' में गोवन और अब पीकू में बंगाली बनी लड़की के किरदार में हूं, इसलिए अब बंगाली सीख रही हूं. बंगाली बहुत ही प्यारी और विनम्र भाषा है. अलग-अलग भाषाओं को सीखने में अलग मजा है और इसे सीखने का अनुभव भी बहुत अलग है.'

Advertisement
Advertisement