scorecardresearch
 

महाभारत में द्रौपदी बनेंगी दीपिका, कहा- मेरी लाइफ की सबसे बड़ी फिल्म

दीपिका ने कंफर्म किया कि महाभारत का प्रोजेक्ट बन रहा है. हालांकि उन्होंने ये भी जोड़ा कि ये कोई आम प्रोजेक्ट नहीं है और इस फिल्म को बनाने में पूरी टीम को जबरदस्त मेहनत करनी पड़ेगी.

Advertisement
X
दीपिका पादुकोण सोर्स इंस्टाग्राम
दीपिका पादुकोण सोर्स इंस्टाग्राम

दीपिका पादुकोण फिल्म छपाक के साथ प्रोड्यूसर के तौर पर बॉलीवुड में अपनी शुरुआत कर चुकी है. दीपिका छपाक के साथ ही साथ अपने महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट महाभारत को लेकर भी चर्चा में है. रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म प्रोड्यूसर मधु मंटेना के साथ दीपिका फिल्म महाभारत बनाना चाहती हैं. खबरें थी कि दीपिका इस फिल्म में द्रौपदी का किरदार निभाएंगी और ये फिल्म द्रौपदी के नजरिए से दिखाई जाएगी. हालांकि इन खबरों के बाद दीपिका ने फिल्म को लेकर चुप्पी साध ली थी और इस फिल्म की कास्ट और डायरेक्टर को लेकर कोई अपडेट नहीं आया था लेकिन हाल ही में उन्होंने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में इस फिल्म से जुड़े अपने विचार शेयर किए हैं.

मिड डे के साथ इंटरव्यू में दीपिका ने फिल्म महाभारत से जुड़े सवालों के जवाब दिए. दीपिका ने कंफर्म किया कि ये फिल्म बन रही है. हालांकि उन्होंने ये भी जोड़ा कि ये कोई आम प्रोजेक्ट नहीं है और इस फिल्म को बनाने में पूरी टीम को जबरदस्त मेहनत करनी पड़ेगी. उन्होंने कहा कि मैं उन लोगों में से नहीं हूं जो प्रोजेक्ट्स की घोषणा के साथ ही बज़ क्रिएट करने में विश्वास रखते हैं. मैंने ये प्रोजेक्ट काफी सोच-विचार के बाद चुना है.

Advertisement

View this post on Instagram

Malti and Amol aka Deepika and Vikrant for #Chhapaak promotions❤️ (@deepikapadukone #DeepikaPadukone @vikrantmassey87 #Style #Fashion #GainLikes #GainFollowers)

A post shared by Deepika Padukone Fanpage ❤ (@deepikapiku) on

उन्होंने आगे कहा कि 'मैं छपाक की प्रमोशन्स में बिजी थी तो इस फिल्म के बारे में बात करने का समय नहीं मिल रहा था. हम अब भी इस फिल्म की कास्ट और क्रू को लेकर निश्चिंत नहीं हैं. महाभारत को बनाना किसी आम फिल्म को बनाने जैसा नहीं है. प्रोडक्शन, बजट से लेकर कॉस्ट्यूम्स तक, इस फिल्म के लिए पांच गुणा ज्यादा मेहनत हर डिपार्टमेंट में लगेगी. मैं इस फिल्म को छोटे टाइमफ्रेम में पूरा नहीं कर सकती हूं. ये मेरे करियर का सबसे महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट है.' बता दें कि फिल्म महाभारत को अगले साल यानि दीवाली 2021 पर रिलीज करने की तैयारी है.

हॉलीवुड फिल्म के रीमेक में काम कर रही हैं दीपिका

वर्कफ्रंट की बात करें तो दीपिका कुछ समय पहले फिल्म छपाक में नजर आई थीं. इस फिल्म के अलावा वे रणवीर सिंह के साथ फिल्म 83 में काम कर रही हैं. क्रिकेट विश्व कप 1983 पर आधारित इस फिल्म में रणवीर सिंह कपिल देव की भूमिका में नजर आएंगे. इसके अलावा हाल ही में उन्होंने अपनी एक और फिल्म अनाउंस की थी. वे हॉलीवुड फिल्म दि इंटर्न के हिंदी रीमेक में काम कर रही हैं.

Advertisement

View this post on Instagram

The #Chhapaak women❤️ (@deepikapadukone #DeepikaPadukone #Style #Fashion #GainLikes #GainFollowers)

A post shared by Deepika Padukone Fanpage ❤ (@deepikapiku) on

साल 2015 में रिलीज हुई दि इंटर्न में रॉबर्ट डि नीरो और एन हैथवे जैसे कलाकार नजर आए थे वही दीपिका के साथ इस फिल्म में ऋषि कपूर नजर आएंगे.  इस फिल्म की कहानी एक 70 साल के रिटायर्ड शख्स के इर्द गिर्द घूमती है जिसकी पत्नी की मौत हो चुकी है. ये व्यक्ति घर पर वक्त बिताने के बजाए काम करना चाहता है और एक ऑनलाइन फैशन वेबसाइट में सीनियर इंटर्न बन जाता है. दीपिका और ऋषि इससे पहले इम्तियाज अली की फिल्म लव आजकल में साथ काम कर चुके हैं.

Advertisement
Advertisement