शाहरुख खान और आलिया भट्ट की फिल्म 'डियर जिंदगी' का तीसरा ट्रेलर रिलीज हो गया है. ट्रेलर में आलिया रोमांटिक रिलेशेनशिप को इरिटेटिंग बोलती नजर आई हैं.
इस टीजर में आपको आलिया के साथ आपको कुणाल कपूर भी नजर आ रहे हैं. इस टीजर में आलिया रोमांटिक रिलेशनशिप को लेकर काफी इरिटेट नजर आ रही हैं. एक कपल से टकराने पर आलिया कहती है, 'क्या प्यार में अंधे हो गए हो?' इसके बाद वो शाहरुख से पूछती हैं कि ये रोमांटिक रिलेशेनशिप इतने इरिटेटिंग क्यों होते हैं?
आलिया भट्ट ने ट्विटर पर इस फिल्म के तीसरे टीजर को शेयर किया.
डियर जिंदगी' को शाहरुख खान और करण जौहर मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं. वहीं गौरी शिंदे फिल्म को निर्देशित कर रही है. फिल्म 25 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है.The complication of life and relationships. #DearZindagiTake3 Love.Breakup.Repeat. Out now https://t.co/7cagnuBy5L
— Alia Bhatt (@aliaa08) November 7, 2016
देखें 'डियर जिंदगी' का 3 टीजर
आपको बता दें कि आलिया भट्ट ने सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर अपनी आने वाली फिल्म 'डियर जिंदगी' का टाइटल ट्रैक 'लव यू जिंदगी' के पर्दे के पीछे का एक वीडियो पोस्ट किया है. इस गाने की शूटिंग के दौरान आलिया ने कैसे उन पलों को एन्जॉय किया वीडियो में साफ नजर आ रहा है. निदेशक गौरी शिंदे आलिया को गाइड करती हुई नजर आ रही हैं और साथ ही वीडियो में शाहरुख खान मस्ती करते दिख रहे हैं.