नोटबंदी की मार के बावजूद शाहरुख-आलिया स्टारर फिल्म 'डियर जिंदगी' बॉक्स ऑफिस पर लकी साबित हो रही है. गौरी शिंदे की इस फिल्म ने रिलीज के दिन ही बेहतरीन कमाई की. तीन दिन की कमाई की अगर बात की जाए तो इस फिल्म ने 32.50 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है.
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने कमाई के बारे में ट्वीट करके बताया, '1200 स्क्रीन पर रिलीज हुई इस फिल्म की धमाकेदार शुरुआत हुई है, इसकी बेहतरीन ग्रोथ देखने को मिल रही है. फिल्म ने शुक्रवार को 8.75 करोड़, शनिवार को 11.25 करोड़ और रविवार को 12.50 करोड़, कुल 32.50 करोड़ रुपये की कमाई की है. 'डियर जिंदगी' की कमाई का यह आंकड़ा केवल भारत के बॉक्स ऑफिस का है.'
#DearZindagi packs a SOLID PUNCH... Shows FAB growth... Fri 8.75 cr, Sat 11.25 cr, Sun 12.50 cr. Total: ₹ 32.50 cr [1200 screens]. India biz
— taran adarsh (@taran_adarsh) November 28, 2016
बताया जा रहा है कि फिल्म ने विदेशों में भी अच्छी शुरुआत की है. 25 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई इस फिल्म को भारत में कुल 1200 स्क्रीन्स और विदेशों में 600 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है. फिल्म देशभर के 45 प्रतिशत थिएटर्स में रिलीज हुई है और भारत और बाहर के सिनेमाघरों को मिलाकर कुल 1800 स्क्रीन्स पर रिलीज की गई है.
'डियर जिंदगी' में पहली बार आलिया भट्ट और शाहरुख खान एकसाथ पर्दे पर नजर आ रहे हैं. इस फिल्म की निर्देशक गौरी शिंदे इससे पहले श्रीदेवी को लेकर 'इंग्लिश विंग्लिश' जैसी सफल फिल्म दे चुकी हैं.