न्यूकमर एक्ट्रेस साक्षी चौधरी को प्रियंका चोपड़ा पर बन रही फिल्म के लिए लीड रोल दिया गया है. ये फिल्म नेशनल अवार्ड जीत चुकीं एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा और उनके पूर्व सचिव प्रकाश जाजू के बीच रुपयों को लेकर चर्चित विवाद पर आधारित है.
निर्माता फिरोज नाडियाडवाला ने साक्षी के साथ तीन फिल्मों के लिए अनुबंध किया है. सबसे पहले साक्षी अभिनेता जॉन अब्राहम के साथ फिल्म 'हेरा फेरी' की अगली कड़ी में दिखाई देंगी. प्रियंका चोपड़ा पर बन रही फिल्म '67 डेज' के लिए साक्षी को पहले कड़े प्रैक्टिस सेशन से गुजरना होगा.
एक सूत्र ने बताया, 'प्रियंका का किरदार निभाने से पहले साक्षी उनकी फिल्में देखेंगी. साक्षी को फिल्में देखना बहुत ज्यादा पसंद नहीं है, लेकिन '67 डेज' के निर्देशक असीम मर्चेंट चाहते हैं कि साक्षी प्रियंका की बॉडी लैंग्वेज और तौर तरीके अच्छे से सीख ले.'
सूत्र ने कहा, 'प्रियंका बात करते हुए बहुत तेजी से शब्दों और वाक्यों को बोलती हैं. साक्षी को भी ऐसे ही बोलना सीखना पड़ेगा. साक्षी को प्रियंका की शुरुआती फिल्मों 'अंदाज' और 'ऐतराज' के गानों पर उनकी तरह डांस भी करना पड़ सकता है.'
साक्षी से जब इस बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा, 'मुझे नहीं लगता मुझे इस बारे में बात करने की अनुमति है. लेकिन, हां ये सच है कि जिस फिल्म की आप बात कर रहे हैं, उसमें मैं काम कर रही हूं. शायद उन्हें लगा कि मैं इस भूमिका के लिए सही हूं. जहां तक प्रियंका के तौर तरीकों को सीखने की बात है, मैंने अभी शुरुआत ही की है. मैं फिल्मी सितारों की फैन नहीं हूं, पर वो अच्छी एक्ट्रेस हैं. उम्मीद है कि मैं एक एक्ट्रेस का किरदार अच्छे से निभाऊंगी.'