गोविंदा स्टाइल में डांस कर रातोरात मशहूर हुए मध्य प्रदेश के संजीव श्रीवास्तव यानि डब्बू अंकल का स्टेटस किसी सेलेब्रिटी से कम नहीं रहा. वे सोशल मीडिया के स्टार बन चुके हैं. 7 दिन पहले एक आम इंसान की जिंदगी बिताने वाले डब्बू अंकल आज एक नामी सितारा बन चुके हैं. वे दुनियाभर में मशहूर हो गए हैं. कई नामी ब्रैंड्स उन्हें अपना चेहरा बनाने के लिए उतावले हैं. उन्हें फिल्मों, टीवी शो के ऑफर मिलने की भी बात सामने आ रही है. यहां तक कि सेलेब्रिटी भी उनके साथ फोटो क्लिक करा रहे हैं. सोशल मीडिया पर उनके डांस की तारीफ कर रहे हैं. ताजा अपडेट ये है कि सभी के फेवरेट डब्बू अंकल का पहला विज्ञापन रिलीज हो चुका है. जिसकी जानकारी उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर दी है.
डब्बू अंकल को एक इंश्योरेंस कंपनी ने अपने एड के लिए साइन किया है. जिसका वीडियो उन्होंने ट्विटर पर पोस्ट किया है. इसमें वे डांस करते नजर आ रहे हैं. वीडियो पोस्ट करते हुए उन्होंने कैप्शन लिखा- Bajaj Allianz के साथ काम कर मजा आया. मेरा पहला कॉमर्शियल. Bajaj Allianz के समझो हो गया सॉन्ग पर डांस कर मजा आया. सभी को शुभकामनाओं के लिए शक्रिया.
Happy to be working with Bajaj Allianz Life Insurance - My first commercial arrangement. Enjoyed dancing on Bajaj Allianz Samjho Ho Gaya song. Thanks for your gud wishes.#SanjeevShrivastava #DancingUncle #AapkeAaJaneSe #lifegoals #DancingUncleGetsBonus @cm2mile pic.twitter.com/RwEUUxQ46k
— Sanjeev Shrivastava (@DabbutheDancer) June 6, 2018
एक डांस ने बदली डब्बू अंकल की किस्मत, मिल रहे हैं शो के ऑफर
वैसे इस वीडियो में उनका डांस पहले से कम मजेदार है. गोविंदा स्टाइल में किए गए उनके हिट वीडियो के मुकाबले डब्बू अंकल का डांस इसमें कमजोर नजर आता है. खैर ये सिंपल और देसी डांस विज्ञापन की डिमांड हो सकता है. लेकिन डब्बू अंकल के फैंस के लिए उन्हें टीवी पर विज्ञापन में देखना सरप्राइजिंग रहेगा.
बता दें डब्बू अंकल से अब ना सिर्फ अभिनेता बल्कि नेताओं भी मुलाकात कर रहे हैं. हाल ही में डब्बू अंकल ने इंस्टाग्राम पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ एक तस्वीर पोस्ट की. इसमें शिवराज सिंह चौहान, डब्बू जी के परिवार के साथ नजर आए थे.
9 घंटे में शूट हुआ था ये गाना, डब्बू अंकल ने 5 मिनट में लूटी महफ़िल
डब्बू अंकल के बारे में एक्टर गोविंदा ने आजतक से कहा था- ' उन्होंने जिस अंदाज में मुझ पर फिल्माए गाने पर परफॉर्म किया है वो शानदार है.' देशभर में डब्बू अंकल इतने फेमस हो चुके हैं कि मध्यप्रदेश के विदिशा की नगर पालिका ने उन्हें अपना ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है. यह भी बताते चलें कि डब्बू अंकल विदिशा के ही हैं.